Shaqkere Parris Hits 126 metre Six in CPL 2024: टी20 क्रिकेट हमेशा से लंबे-लंबे छक्के और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। हालांकि, ऐसे में कई बार बल्लेबाजों द्वारा बेरहमी से गेंद की कुटाई करते देखना दर्शकों के लिए शायद मनोरंजक पल हो सकता है, लेकिन गेंदबाज और फील्डिंग टीम के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है। विश्व क्रिकेट में क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज हुए हैं, जो एक जगह पर ही खड़े-खड़े गेंद को मैदान से बाहर भेजने में माहिर थे। ऐसे में अब उन्हीं का हमवतन एक और खिलाड़ी चर्चा में बना हुआ है, जिसने जारी कैरेबियन लीग 2024 में गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
बुधवार 18 सितंबर को खेला गया गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला दर्शकों के लिए पूरी तरह से पैसा वसूल रहा। इस दौरान मैदान पर मौजूद सभी दर्शक त्रिनिबागो के बल्लेबाज शककेरे पेरिस द्वारा जड़े गए 124 मीटर के छक्के के गवाह बने। पैरिस के बल्ले से लगते ही गेंद हवा में उड़ान भरते हुए मैदान से बाहर चली गई। उनके इस शॉट को लेकर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शककेरे पेरिस द्वारा गुयाना के गेंदबाज गुडाकेश मोती की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर छक्का जड़ा गया है। बल्लेबाज ने इतनी आसानी से इस शॉट को खेला कि किसी को इस भारी भरकन ताकत का अंदाजा ही नहीं हुआ।
त्रिनिबागो नाइट राइ़डर्स की जीत के हीरो रहे टिम डेविड और रसेल
त्रिनिबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाए, जिसके जवाब में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान शककेरे पेरिस दूसरी पारी में नाइट राइडर्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे और 29 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हालांकि, पैरिस के उस गगनचुंबी 124 मीटर लंबे छक्के के अतिरिक्त त्रिनिबागो नाइट राइडर्स टीम के अन्य खिलाड़ी टिम डेविड (24 गेंदों में 31 रन) और आंद्र रसेल (15 गेंदों में 36 रन) ने मैच जिताऊ पारी खेली।