KKR की फ्रेंचाइजी ने दर्ज की पहली जीत, सुपर ओवर से निकला नतीजा; भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप

Barbados Royals v Trinbago Knight Riders - Women
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को पहली जीत हासिल हुई

Womens Caribbean Premier League 2024: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में मौजूदा सीजन के चौथे मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले खेलते हुए ट्रिनबागो की टीम ने 20 ओवर में 128/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुयाना की टीम भी पूरे ओवर खेलकर 128/5 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह मुकाबला टाई हो गया और फिर सुपर ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर टीकेआर ने बाजी मार ली। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तान डियांड्रा डॉटिन को (38 गेंद पर 53 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को डियांड्रा डॉटिन और हर्षिता समरविक्रमा की जोड़ी ने 66 रन की अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी में समरविक्रमा का योगदान 18 रन का रहा। डॉटिन ने तेजतर्रार पारी खेली और उन्होंने 38 गेंद पर 53 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा रॉड्रिग्स सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं, चिडियन नेशन और जेस जोनासन भी 1-1 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, शिखा पांडे ने 24 गेंद पर 26 और कैसिया नाइट ने 22 गेंद पर 16 रन बनाकर टीकेआर को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से शबनीम इस्माइल, क्लो ट्रायन और करिश्मा रामहारक ने दो-दो विकेट लिए।

एरिन बर्न्स की अर्धशतकीय पारी नहीं दिला पाई जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गईं। इसके बाद, शेमाइन कैंपबेल के साथ मिलकर एरिन बर्न्स ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। कैंपबेल ने 29 गेंद पर 25 रन बनाए। क्लो ट्रायन सिर्फ 5 रन ही बना पाईं। हालांकि, बर्न्स ने एक छोर से बेहतरीन पारी खेली और मामला आखिरी ओवर में पहुंच गया, जिसमें जीत के लिए 11 रन चाहिए। पहली पांच गेंद पर 9 रन आ गए लेकिन अंतिम गेंद पर रन आउट होने से मुकाबला टाई हो गया। बर्न्स ने 50 गेंद पर 61 रन बनाए।

सुपर ओवर में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। इसका फायदा उठाते हुए डियांड्रा डॉटिन और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 19 रन जड़ दिए। इस दौरान डॉटिन के बल्ले से दो जबरदस्त छक्के भी देखने को मिले। 20 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स दो विकेट खोकर सिर्फ 5 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now