Ireland vs South Africa, 1st ODI : आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला शेख जाएद स्टेडियम, अबुधाबी में खेला गया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 139 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में आयरिश टीम 31.5 ओवर में सिर्फ 132 रन पर ही ढेर हो गई। लिजाड विलियम्स ने 4 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को शानदार जीत दिला दी।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी 14 गेंद पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान टेम्बा बवुमा सिर्फ 4 रन ही बना सके और रेसी वेन डर डुसेन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। सिर्फ 39 रन तक 3 विकेट गंवाने के बाद रेयान रिकेल्टन और त्रिस्तन स्टब्स ने पारी को संभाला।
त्रिस्तन स्टब्स और रेयान रिकेल्टन ने की शानदार बल्लेबाजी
रिकेल्टन त्रिस्तन स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए 152 रनों की शानदार साझेदारी की। रेयान रिकेल्टन ने 102 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 91 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि त्रिस्तन स्टब्स ने 86 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 79 रन बनाए। बीजोर्न फॉर्च्युइन ने 34 गेंद पर 28 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर ने 4 विकेट चटकाए और क्रेग यंग को भी 3 विकेट मिला।
आयरलैंड की बल्लेबाजी रही पूरी तरह से फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की बल्लेबाजी काफी खराब रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। एंडी बैलबर्नी और कर्टिस कैम्फर ने 20-20 रन बनाए। हैरी टेक्टर भी सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मात्र 61 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी और यहीं से आयरलैंड की हार तय हो गई। टीम के लिए जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिजाड विलियम्स ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए।