Tristan Stubbs name is in auction list: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे फेवरेट टी20 लीग आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए ऑक्शन प्लेयर लिस्ट सामने आ चुकी है। इसी महीने 24 और 25 तारीख को होने वाले मेगा ऑक्शन की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के स्टार युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स के नाम ने हर किसी को हैरत में डाल दिया। बोर्ड की तरफ से जारी हुई प्लेयर लिस्ट में स्टब्स का नाम शामिल है।
BCCI द्वारा जारी प्लेयर ऑक्शन लिस्ट में शामिल ट्रिस्टन स्टब्स का नाम
इस युवा तूफानी बल्लेबाज को 31 अक्टूबर को हुए रिटेंशन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 करोड़ रूपये की प्राइज में रिटेन किया है। लेकिन रिटेन होने के बावजूद भी स्टब्स का नाम ऑक्शन प्लेयर लिस्ट में आ गया। इसके बाद से क्रिकेट फैंस हैरान हैं और कन्फ्यूज भी हो गए कि ऐसा कैसा हुआ। लेकिन इसके बाद आखिरकार इस कन्फ्यूजन से स्पोर्ट्सकीड़ा ने पर्दा हटाया और पता चला कि ये बोर्ड की तरफ से हुई गलती है।
दिल्ली कैपिटल्स ने दूर किया कन्फ्यूजन
इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए जब स्पोर्ट्सकीड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के अंदरूनी सूत्रों से बात की तो पता चला कि ये बीसीसीआई की तरफ से गलती हुई है। स्टब्स को उन्होंने रिटेन किया है और वो किसी तरह से मेगा ऑक्शन की टेबल पर नजर नहीं आएंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन लिस्ट जारी होने से पहले अभी करीब एक हफ्ते पहले हुए रिटेंशन में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल के साथ ही ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किया है। बोर्ड द्वारा जारी मेगा ऑक्शन प्लेयर लिस्ट में नाम आने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने खुद ही साफ कर दिया है कि ये एक एरर है और सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।
ट्रिस्टन स्टब्स के आईपीएल करियर पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका के 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में 2022 में अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद वो अब तक इस लीग में 18 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 36.82 की औसत और करीब 174 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में पिछले साल 14 मैच खेले जहां 54 की औसत और 191 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाने में सफल रहे।