Tristan Stubbs on T20 World Cup Final Defeat: भारत ने 29 जून 2024 को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देते हुए खिताबी जीत हासिल की थी। इस दौरान भारत ने कड़े मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका 7 रनों से हराया था। बता दें कि, अभी तक कई अफ्रीकी खिलाड़ी इस खिताबी हार के गम से बाहर नहीं निकल पाए हैं। दरअसल इस दौरान उनके पास पहला आईसीसी विश्व कप खिताब जीतने का मौका था, जो कि पूरा नहीं हो सका।
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन अहम खिताबी मुकाबले में वह भारत के मजबूत किले को भेदने में असफल रहे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी युवा बल्लेबाज त्रिस्तन स्टब्स का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने विश्व कप फाइनल की हार को याद करते हुए कहा कि-
टी20 विश्व कप के परिणाम जैसा आप चाहते थे, वैसै नहीं आए। मैंने फाइनल की हार को भूलने की बहुत कोशिश की, लेकिन यह आसान नहीं होता। बीती रात मुझे किसी ने वापस से उस मुकाबले की याद दिलाई और इसको लेकर मैं यही कहूंगा कि यदि आपको हमारे लिए बुरा लगता है, तो आपको हमें यह याद नहीं दिलाना चाहिए।
Tristan Stubbs ने निभाई थी अर्धशतकीय साझेदारी
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। इस दौरान त्रिस्तन स्टब्स ने चौथे नंबर पर संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 31 रन बनाते हुए क्विंटन डी कॉक के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की अहम साझेदारी भी निभाई थी।
बता दें कि, त्रिस्तन स्टब्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 26 टी20, 3 टेस्ट और 1 वनडे मुकाबला खेला है। इस दौरान स्टब्स ने 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 25.25 की औसत और 127.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 404 रन बनाए हैं।