Afghanistan Named R. Sridhar Assistant Coach : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा फैसला लिया है। अफगानिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अपना नया असिस्टेंट कोच बनाया है। उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है।
आर श्रीधर के पास कोचिंग का काफी अनुभव है। कई सालों तक वह टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे। वह 2021 तक भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे। उन्होंने इस दौरान कई वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए काम किया और उनकी अगुवाई में टीम इंडिया के फील्डिंग स्टैंडर्ड में भी काफी सुधार आया। इसके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए भी उन्होंने स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर काम किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर श्रीधर के पास कोचिंग का कितना ज्यादा अनुभव है।
आर श्रीधर को अफगानिस्तान ने बनाया अपना सहायक कोच
न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। दोनों ही टीमें इंडिया में आकर यह मुकाबला खेलेंगी। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका टूर के लिए रवाना हो जाएगी। इन दोनों ही सीरीज के लिए आर श्रीधर अफगानिस्तान के सहायक कोच होंगे। इसकी जानकारी अफगानिस्तान बोर्ड ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि कीवी टीम उससे उससे पहले ही इंडिया आ जाएगी, ताकि वो अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल सकें। इससे सीरीज के लिए उनकी तैयारी भी बेहतर हो जाएगी और अफगानिस्तान को भी बेहतरीन एक्सपोजर मिल जाएगा।
अफगानिस्तान इससे पहले भी एक पूर्ण सीरीज खेलने वाली थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत में सीरीज खेलने का प्लान बनाया था। इसके तहत जुलाई में दो टेस्ट मैच और कुछ लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले खेले जाने थे। हालांकि गर्मी की वजह से इस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया था। अब अफगानिस्तान की टीम चार साल के बाद एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी। बांग्लादेश की टीम भी अगले महीने भारत का दौरा करेगी।