दक्षिण अफ्रीका का युवा बल्‍लेबाज पहली बार खेलेगा काउंटी क्रिकेट, टी20 ब्‍लास्‍ट के लिए प्रमुख टीम से किया करार

Pakistan v South Africa - ICC Men
ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स टी20 ब्‍लास्‍ट के लिए डरहम से करार किया है

डरहम (Durham Cricket team) ने टी20 ब्‍लास्‍ट (T20 Blast) के लिए दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Cricket team) बल्‍लेबाज ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (Tristan Stubbs) से करार किया है। स्‍टब्‍स आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलेंगे और फिर टी20 ब्‍लास्‍ट में लंबे समय तक डरहम के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

Ad

ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स पिछले साल द हंड्रेड में मैनचेस्‍टर ओरिजनल्‍स स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा थे, लेकिन यह काउंटी क्रिकेट में उनका पहला अनुभव होगा। क्‍लब के क्रिकेट निदेशक मार्कस नॉर्थ ने कहा, 'हम ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स से अनुबंध करके काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, '22 साल की उम्र में स्‍टब्‍स के पास दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर की प्रमुख टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का अनुभव है, जहां उन्‍होंने कुछ विश्‍वस्‍तरीय प्रदर्शन किए हैं।'

स्‍टब्‍स पिछले साल एसए20 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे और वो सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा थे, जिसने खिताब जीता। हालांकि, बल्‍ले से स्‍टब्‍स का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था। वहां स्‍टब्‍स ने डरहम के अपने साथी ब्रायडन कार्स के साथ खेला था। स्‍टब्‍स ने कहा, 'उन्‍होंने क्‍लब के बारे में केवल अच्‍छी बातें कही। मैं डरहम में अपने नई टीम के साथियों से मिलने को बेकरार हूं।'

स्‍टब्‍स ने साथ ही कहा, 'पिछले साल इंग्‍लैंड में क्रिकेट खेलकर पता चला कि यहां लोग इस खेल से बहुत प्‍यार करते हैं तो यह मजेदार और सफल समर रहने वाला है।'

डरहम उन पांच काउंटी में से एक है, जिसने कभी ब्‍लास्‍ट का खिताब नहीं जीता है। उन्होंने 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था। पिछले सीजन में डरहम ने केवल तीन मैच जीते और वो नॉर्थ ग्रुप में नीचे से दूसरे स्‍थान पर थी। डरहम को नए कोच रेयान कैंपबेल के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। टीम ने ओली रॉबिंसन, नाथन सोटर, ब्रेंडन ग्‍लोवर और बास डी लीड को भी जोड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications