'मेडल जीतने के लिए मुझे...',Paris Olympics 2024 में तुर्की के शूटर ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, पहली प्रतिक्रिया आई सामने

तुर्की के शूटर ने दी पहली प्रतिक्रिया (Photo Credit - @kirawontmiss)
तुर्की के शूटर ने दी पहली प्रतिक्रिया (Photo Credit - @kirawontmiss)

Turkish Shooter Yusuf Dikec on Olympic Look : पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान तुर्की के शूटर यूसुफ दीकेच ने बिना किसी खास उपकरण के मेडल जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूसुफ दीकेच ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपनी साथी सेव्वल इलायदा तारहान के साथ सिल्वर मेडल जीता। हालांकि इस दौरान उन्होंने शूटिंग के लिए बने विशेष चश्मे या धुंध से बचने के लिए लेंस नहीं पहन रखा था। बल्कि एक पावर वाला चश्मा उन्होंने पहन रखा था। इसके बावजूद एक हाथ जेब में डालकर उन्होंने आसानी से सटीक निशाना लगा दिया और सिल्वर मेडल जीत लिया।

यूसुफ दीकेच की इस बात के लिए काफी ज्यादा तारीफ हो रही है कि उन्होंने बिना किसी खास लेंस के सटीक निशाना लगा दिया। उनके प्रतिद्वंदी के पास हर तरह के उपकरण मौजूद थे जो शूटिंग के लिए जरुरी होते हैं लेकिन यूसुफ दीकेच ने यह सब नहीं पहन रखा था। उन्होंने काफी आराम से शूटिंग की, जैसे कि यह ओलंपिक का फाइनल ना होकर कोई प्रैक्टिस मैच हो। उनकी यह तस्वीर जब सामने आई तो फिर वो काफी वायरल हो गए। उनकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी और हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।

इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अब यूसुफ दीकेच की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें ओलंपिक मेडल जीतने के लिए इन सब चीजों की जरुरत नहीं है। वो बिना किसी खास उपकरण के ही मेडल जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो एक नैचुरल शूटर हैं।

आपको बता दें कि हर चार साल पर जब ओलंपिक का आयोजन होता है तो फिर कई सारी प्रेरणादायक कहानियां भी देखने को मिलती हैं। खिलाड़ी जब मेडल जीतता है तो पूरी दुनिया उसकी तारीफ करती है लेकिन उस मेडल के पीछे की कहानी भी कई बार काफी दिलचस्प होती है।यूसुफ दीकेच की कहानी भी कुछ इसी तरह की कही जा सकती है। उन्होंने जिस तरह से बिना किसी खास लेंस के शूटिंग में मेडल जीता, वो वास्तव में काबिलेतारीफ है। ओलंपिक में मेडल जीतना आसान काम नहीं होता है। दुनिया के सभी दिग्गज एथलीट इसमें हिस्सा लेते हैं और यही वजह है कि यूसुफ की काफी तारीफ की जा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications