IPL 2023 : "मेरा देश छोड़ दो"- KKR की हार के बाद लिटन दास को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

लिटन दास ने विकेटकीपिंग में निराश किया
लिटन दास ने विकेटकीपिंग में निराश किया

IPL 2023 में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए और दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक कम स्कोर वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। केकेआर ने 128 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन उसको भी हासिल करने में दिल्ली के पसीने छूट गए और टीम को आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने जीत दिलाई, जो 19 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के पास आखिरी के ओवरों में कुछ मौके आये लेकिन अपने डेब्यू मुकाबला खेल रहे लिटन दास (Litton Das) की खराब विकेटकीपिंग का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। लिटन ने विकेट के पीछे दो बार स्टंपिंग का मौका गंवाया और दिल्ली की जीत में योगदान दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की करीबी हार से टीम के फैंस काफी नाराज आये और उन्होंने ट्विटर पर लिटन दास पर अपनी भड़ास निकाली। आइये जाने हैं कि किसने क्या कहा?

ट्विटर पर लिटन दास की खराब विकेटकीपिंग को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Litton Das should be sent back to Bangladesh and never allowed to cross the border ever again

(लिटन दास को बांग्लादेश वापस भेज दिया जाना चाहिए और फिर कभी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए)

Litton Das missed 2 stumping chances. Can't do that when trying to defend a low score. Shambles. #IPL2023 #DCvKKR

(लिटन दास ने स्टंपिंग के 2 मौके गंवाए। कम स्कोर का बचाव करने की कोशिश करते समय ऐसा नहीं कर सकते।)

Litton Das please leave my beautiful county 🙏🏻 https://t.co/50ZJSmZ3ik

(लिटन दास मेरा सुन्दर देश छोड़ दो)

"Litton Das" entering dressing room after match #DCvKKR https://t.co/xW8ZwUAYAh
The worst wicketkeeper to have ever walked on this earth - Litton Das.

(लिटन दास पृथ्वी पर सबसे खराब विकेटकीपर हैं)

Chandrakant Pandit to Litton Das BTS #DCvKKR https://t.co/8xvKDHNZhb
Poor wicket keeping from litton Das cost #KolkataKnightRiders, missing the chances of stumping was horrible!!!Though pathetic batting from #DelhiCapitals , Irresponsible batting , ridiculous shots still managed to get 2 points !!!#DCvKKR https://t.co/stF3dIqpnT
Poor wicket keeping from litton Das cost #KolkataKnightRiders, missing the chances of stumping was horrible!!!Though pathetic batting from #DelhiCapitals , Irresponsible batting , ridiculous shots still managed to get 2 points !!!#DCvKKR https://t.co/stF3dIqpnT

(लिटन दास की खराब विकेटकीपिंग का खामियाजा कोलकाता नाइट राइडर्स को भुगतना पड़ा, स्टंपिंग की संभावना ओं को चूकना भयानक था!!!)

Litton Das forgot that he was supposed to play for KKR today 😭

(लिटन दास भूल गए कि आज उन्हें केकेआर के लिए खेलना था)

Player of the match:Litton Das https://t.co/5rT0IKAvbU
Litton Das was so helpful today
@bhogleharsha Chandrakant pandit upon seeing Litton Das keeping skills #DCvKKR https://t.co/t3dCNB3sCc
Chandrakant pandit to litton Das in dressing room https://t.co/UHZjObXdkE

(ड्रेसिंग रूम में चंद्रकांत पंडित लिटन दास को)

Ek Litton Das Tha Jo Wicket Ke Piche Se Match Palat Deta Tha. Litton Das Impact Player 😂🤣. #DCvKKR #KKRvsDC #DCvsKKR #IPL2023 #LittonDas #Verified #BlueTICK https://t.co/XIEj4m67As
@Prat1k_ What do you expect from a Bangladeshi player? Gurbaaz wasn't a good opener but atleast a better Wicket Keeper than this So called great Litton Das.

(आप बांग्लादेशी खिलाड़ी से क्या उम्मीद करते हैं? गुरबाज एक अच्छे सलामी बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन कम से कम इस तथाकथित महान लिटन दास की तुलना में बेहतर विकेट कीपर थे।)

@KKRiders Litton Das is garbage. This is what you get for subbing out @RGurbaz_21
Litton Das is getting deported back tomorrow

(लिटन दास को कल वापस भेजा जा रहा है)

Litton Das was poor behind the stumps. Could have won it for KKR with some quick hands in those last couple of overs

(लिटन दास स्टंप के पीछे खराब थे। अंतिम दो ओवरों में केकेआर को कुछ तेज हाथों से जीत दिला सकते थे)

Litton Das missed a crucial stumping chance ⚠️Failure with the bat, blunder with the gloves ❌#IPL https://t.co/me86POJ8GZ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment