IPL 2023 : "मेरा देश छोड़ दो"- KKR की हार के बाद लिटन दास को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

लिटन दास ने विकेटकीपिंग में निराश किया
लिटन दास ने विकेटकीपिंग में निराश किया

IPL 2023 में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए और दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक कम स्कोर वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। केकेआर ने 128 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन उसको भी हासिल करने में दिल्ली के पसीने छूट गए और टीम को आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने जीत दिलाई, जो 19 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के पास आखिरी के ओवरों में कुछ मौके आये लेकिन अपने डेब्यू मुकाबला खेल रहे लिटन दास (Litton Das) की खराब विकेटकीपिंग का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। लिटन ने विकेट के पीछे दो बार स्टंपिंग का मौका गंवाया और दिल्ली की जीत में योगदान दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की करीबी हार से टीम के फैंस काफी नाराज आये और उन्होंने ट्विटर पर लिटन दास पर अपनी भड़ास निकाली। आइये जाने हैं कि किसने क्या कहा?

ट्विटर पर लिटन दास की खराब विकेटकीपिंग को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

(लिटन दास को बांग्लादेश वापस भेज दिया जाना चाहिए और फिर कभी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए)

(लिटन दास ने स्टंपिंग के 2 मौके गंवाए। कम स्कोर का बचाव करने की कोशिश करते समय ऐसा नहीं कर सकते।)

(लिटन दास मेरा सुन्दर देश छोड़ दो)

(लिटन दास पृथ्वी पर सबसे खराब विकेटकीपर हैं)

(लिटन दास की खराब विकेटकीपिंग का खामियाजा कोलकाता नाइट राइडर्स को भुगतना पड़ा, स्टंपिंग की संभावना ओं को चूकना भयानक था!!!)

(लिटन दास भूल गए कि आज उन्हें केकेआर के लिए खेलना था)

(ड्रेसिंग रूम में चंद्रकांत पंडित लिटन दास को)

(आप बांग्लादेशी खिलाड़ी से क्या उम्मीद करते हैं? गुरबाज एक अच्छे सलामी बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन कम से कम इस तथाकथित महान लिटन दास की तुलना में बेहतर विकेट कीपर थे।)

(लिटन दास को कल वापस भेजा जा रहा है)

(लिटन दास स्टंप के पीछे खराब थे। अंतिम दो ओवरों में केकेआर को कुछ तेज हाथों से जीत दिला सकते थे)

Quick Links