IPL 2023 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का प्रदर्शन पिछले सीजन के प्रदर्शन के आसपास भी नहीं है। कार्तिक ने पिछले सीजन अपने धमाकेदार खेल के दम पर टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन देखकर लग रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) उनसे अगले सीजन से पहले किनारा कर सकती है। कार्तिक मौजूदा सीजन में लगातार फ्लॉप रहे हैं और अभी तक एक भी मैच नहीं खत्म कर पाए हैं। आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया और इस मुकाबले में भी कार्तिक कुछ खास नहीं कर पाए। उनसे उम्मीद थी कि वह मैच को अंत तक लेकर जायेंगे लेकिन वह सिर्फ 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए और उनकी टीम को अंत में 21 रन से हार झेलनी पड़ी।
इस सीजन कार्तिक आठ मुकाबलों में 11.85 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से महज 83 रन बना पाए हैं। उनके लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है और फैंस ने कुछ तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
ट्विटर पर दिनेश कार्तिक को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
(कृपया करके दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद सबसे ख़राब खिलाड़ी को इस सीजन मौका न दो)
(कौन सा रिकॉर्ड देखकर लोग दिनेश कार्तिक को फिनिशर कहते हैं?)
(फिनिशर दिनेश कार्तिक जल्द ही आरसीबी को खत्म करेंगे)
(प्लीज दिनेश कार्तिक को बाहर डालो क्यंकि इसको अबी नहीं होता भाई प्लीज आरसीबी भरत या अजरुद्दीन को ले लो)
(दिनेश कार्तिक समाप्त हो गए हैं)
(आरसीबी को दिनेश कार्तिक की जगह किसी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका देना चाहिए। विली की जगह आकाश दीप, डीके की जगह फिन एलेन.. कोहली या फाफ को वन डाउन खेलना चाहिए।)
(दिनेश कार्तिक आरसीबी के हर प्रशंसक के लिए उम्मीदों के सच्चे फिनिशर हैं।)
(अब महसूस किया केकेआर ने दिनेश कार्तिक को क्यों ड्रॉप किया)