IPL 2023 : "यॉर्कर मशीन" - अर्जुन तेंदुलकर के मैच जिताऊ आखिरी ओवर के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार तरीके से आखिरी ओवर में रनों का बचाव किया
अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार तरीके से आखिरी ओवर में रनों का बचाव किया

IPL 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का जबरदस्त खेल देखने को मिला और टीम ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। वैसे तो यह मैच भले ही बहुत ज्यादा यादगार न हो लेकिन अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और उनके परिवार के लिए जरूर यादगार बन गया होगा। इस मुकाबले में अर्जुन ने शुरूआती समय में दो ओवर की गेंदबाजी की थी और उसके बाद उन्हें सीधा आखिरी ओवर में सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के खिलाफ 20 रन बचाने की जिम्मेदारी मिली जो उन्होंने बखूबी निभाई। अर्जुन ने एक के बाद एक कई बेहतरीन यॉर्कर डालीं और अपनी टीम को मैच जिताया।

अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को कैच आउट करवाया और अपना पहला आईपीएल विकेट भी लिया। इस तरह उनकी टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की। अर्जुन की गेंदबाजी और उनके पहले आईपीएल विकेट को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

ट्विटर पर अर्जुन तेंदुलकर को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Arjun Tendulkar The Yorker Machine 🔥#MIvsSRH #CricketTwitter

(यॉर्कर मशीन अर्जुन तेंदुलकर)

@Ayyappan_1504 Consistently delivering yorkers. Well done Arjun Tendulkar 🔥 https://t.co/4XYexLJ2EE

(लगातार यॉर्कर्स डाली, बहुत अच्छे अर्जुन तेंदुलकर)

Sachin Tendulkar fans on, Arjun Tendulkar’s first IPL wicket. https://t.co/pH5OrKIxCH
Maiden wicket for Arjun Tendulkar.#MIvsSRH #MumbaiIndians 💙 https://t.co/F7usYVeLnE

(अर्जुन तेंदुलकर के लिए पहला विकेट)

First wicket of Arjun Tendulkar and @ImRo45 took the catch !What a Moment ❤️‍🔥#MIvsSRH@mipaltan is on a winning spree with 3 in a row, 6th title on cards https://t.co/fuZzWWGOWh

(अर्जुन तेंदुलकर का पहला विकेट और रोहित शर्मा ने कैच लिया)

Arjun tendulkar fabulously tries to carry his father's legacy and how ! It's treat to see him on the field and doing great 🤌✨ That last wicket was 💥#MIvsSRH #IPL23

(अर्जुन तेंदुलकर शानदार ढंग से अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की और कैसे! उन्हें मैदान पर और शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है)

I don't know why but it is such a happy & lovely feeling to see Arjun Tendulkar perform well and Sachin Tendulkar see him from the dressing room! Can imagine the hard work he must've put to bowl this well at the intnl stage. #MIvsSRH

(मुझे नहीं पता कि क्यों, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना और सचिन तेंदुलकर को ड्रेसिंग रूम से देखना बहुत सुखद और प्यारा एहसास है! कल्पना कर सकते हैं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी अच्छी गेंदबाजी करने के लिए कितनी मेहनत की होगी।)

Arjun Tendulkar carries the burden of name.....Great Bowling...#MIvsSRH
#MIvsSRH Arjun Tendulkar after the Match: https://t.co/m9iglkiwB0

(मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर)

Arjun Tendulkar proves to be lucky charm of mumbai indians#MIvsSRH twitter.com/vabby_16/statu…

(अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं)

Only Bowler to Dismiss Sachin on Duck in Ranji is the first IPL Wicket of Arjun Tendulkar!#IPL2023 #MumbaiIndians

(रणजी में डक पर सचिन को आउट करने वाला इकलौता गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर का पहला IPL विकेट!)

Arjun Tendulkar after defending 20 runs and picking a wicket in last over#SRHvsMI #RohitSharma𓃵 https://t.co/38LEPqt272
Seeing soo much appreciation tweets for Arjun Tendulkar from CSK fans side.... almost every fan clubs fans want Arjun to do well! 👌

(सीएसके प्रशंसकों की ओर से अर्जुन तेंदुलकर के लिए बहुत अधिक प्रशंसा वाले ट्वीट देखकर .... लगभग हर फैन क्लब के प्रशंसक चाहते हैं कि अर्जुन अच्छा प्रदर्शन करें!)

It is a very heavy and emotional moment for a father that his son is now being known by his own name👏Well bowling by Arjun Tendulkar 🏏#arjuntendulkar @sachin_rt @mipaltan https://t.co/2Xp5dgeXer

(एक पिता के लिए यह बहुत भारी और भावनात्मक क्षण होता है कि उसका बेटा अब अपने ही नाम से जाना जाने लगा है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment