"दसुन शनाका आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के हक़दार हैं"- श्रीलंकाई कप्तान के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

दसुन शनाका अपनी टीम की जीत के हीरो रहे
दसुन शनाका अपनी टीम की जीत के हीरो रहे

श्रीलंका ने भारत को पुणे में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs SL) में 16 रनों से मात दी और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजी में भी अच्छा करते हुए, भारत को जीत से दूर कर दिया। मुकाबले में श्रीलंका की जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान दसुन शनाका रहे। शनाका ने पहले बल्लेबाजी में 22 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाये और फिर, भारतीय पारी का अंतिम ओवर डालते हुए दो विकेट निकालकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। पिछले कुछ समय से श्रीलंकाई कप्तान ने जबरदस्त खेल दिखाया है और सभी को उम्मीद थी कि आईपीएल 2023 के लिए होने मिनी ऑक्शन में कोई न कोई टीम उन्हें खरीद लेगी, लेकिन वह अनसोल्ड रहे। शनाका का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था लेकिन किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद, ट्विटर पर उन्हें आईपीएल खेलने का हक़दार बताया जा रहा है और जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

Dasun Shanaka is seriously the most underrated T20 all-rounder. He should be playing in the IPL. #INDvSL

(दसुन शनाका गंभीर रूप से टी20 के कम आंके जाने वाले ऑलराउंडर हैं। उन्हें आईपीएल जरूर खेलना चाहिए)

Dasun shanaka deserves at least an ipl contract. What a player he is. 🫡❤️

(दसुन शनाका कम से कम एक आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के हक़दार हैं। क्या खिलाड़ी हैं)

Why was Dasun Shanaka Unsold in IPL... a worthy player at no. 6 #INDvSL #SLvsIND @cricketaakash @vikrantgupta73 @NikhilNaz

(दसुन शनाका आईपीएल में अनसोल्ड क्यों थे, नंबर 6 के जबरदस्त खिलाड़ी)

Why isn't Dasun Shanaka in IPL?? @CricCrazyJohns

(आईपीएल में दसुन शनाका क्यों नहीं हैं)

IPL team owners to #BCCI after letting Dasun Shanaka go unsold https://t.co/FdN9MUmmJa

(दसुन शनाका को अनसोल्ड जाने के बाद आईपीएल मलिक बीसीसीआई से)

Dasun Shanaka was unsold in IPL #INDvSL #INDvsSL https://t.co/HMdXCdczwU

(दसुन शनाका आईपीएल में अनसोल्ड थे)

What if Dasun Shanaka would have done perform this type just before IPL's mini auction? Man!! He is fire 🔥.#dasunshanaka
Dasun Shanaka Unsold in the ipl last two auctions WhT do these owners smoke and sit on the auction tables
Had this series happened prior to the IPL auctions, Dasun Shanaka might have broken through the purses of a lot of franchises!!!!!! #INDvsSL #SLvsIND #CricketTwitter #Cricket #SLvIND #INDvSL

(अगर यह सीरीज आईपीएल नीलामी से पहले होती तो दसुन शनाका कई फ्रेंचाइजी टीमों के पर्स में जगह बना सकते थे!!!!!!)

IPL franchises biggest mistake of auction is to not pick dasun shanaka in auction 😯#INDvSL #SuryakumarYadav #ShivamMavi #dasunshanaka #axarpatel

(आईपीएल फ्रेंचाइजी की ऑक्शन की सबसे बड़ी गलती है ऑक्शन में दसुन शनाका को नहीं चुनना)

If Sanaka was in England or Australia team he would have sold for 15-20 crores#INDvSL #dasunshanaka https://t.co/a86TVbkLvU

(अगर शनाका इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया टीम में होते तो उन्हें 15-20 करोड़ में बेचा जाता।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment