IND vs AUS : मोहम्मद शमी की जबरदस्त गेंदबाजी से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आई जमकर प्रतिक्रियाएं 

India v Australia - 1st ODI
India v Australia - 1st ODI Match

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले (IND vs AUS) की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। एक लम्बी बैटिंग लाइन-अप बावजूद टीम पूरी टीम 200 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई और इसका सबसे ज्यादा श्रेय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाता है, जिन्होंने अपने दूसरे स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम की कमर तोड़ने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श ने तूफानी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज डटकर नहीं खेल पाए। शमी ने पहले सेट लग रहे जोश इंग्लिस को आउट किया, जिन्होंने 26 रन बनाये। इसके बाद कैमरन ग्रीन 12 और मार्कस स्टोइनिस भी 5 रन बनाकर चलते बने। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर ढेर हो गई।

मोहम्मद शमी ने अपने छह ओवर के स्पेल में दो मेडन डाले और 17 रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर काफी तारीफ़ भी की।

आइये डालते हैं नजर मोहम्मद शमी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Shami bhai in his last 14 balls left us like - 𝐖 0 0 0 𝐖 0 0 0 0 𝐖 0 0 0 🔥🤩📸: BCCI | #INDvAUS https://t.co/2GRgS51Drs
Excellent bowling and fielding by team india in 1st ODI Wankhede.shami and siraj have operated in good line and length.#INDvsAUS #CricketTwitter https://t.co/fNdFPiz4BG

(पहले वनडे में टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग। शमी और सिराज ने अच्छी लाइन और लेंथ में काम किया है।)

@ICC That bowled from Shami 🤘🎉Dreams of many 150+
Siraj in the last 10 balls: 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W.Shami in the last 14 balls: W, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0.मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ❤️❤️ https://t.co/WTyS1Xl8ru
Who called him Shami and not Kabir Singh twitter.com/CricCrazyJohns…

(कबीर सिंह नहीं बल्कि उन्हें शमी किसने बुलाया)

Wickets went for cartwheel... Shami must be bowling... 💪#INDvsAUS

(मैच से पहले शमी)

@CricCrazyJohns Shami deserves to be a captain of India 🇮🇳

(शमी भारत के कप्तान बनने के हकदार)

Shami is a better white ball bowler than Starc against a good batting lineup.

(शमी एक अच्छे बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ स्टार्क की तुलना में एक बेहतर सफेद गेंद के गेंदबाज हैं।)

@rahulk_1019 Shami ka spell kya khatarnak tha

(शमी का स्पेल क्या खतरनाक था)

Wonderful bowling by Siraj and shami to Australia in 1st odi Australia collapsed once again #indvsaus #siraj #shami #harvindersports

(पहले वनडे में सिराज और शमी की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर ध्वस्त)

Hope Shami and Siraj continue like this, Bumrah won't be missed in the world cup 🤞#INDvsAUS

(उम्मीद है कि शमी और सिराज ऐसे ही जारी रखेंगे, विश्व कप में बुमराह की कमी नहीं खलेगी)

@bhogleharsha Commentators were criticizing when the spinner is replaced and Shami got hit for six in the first ball of the spell. But later Shami proved that it was a game changing move from @hardikpandya7

(कमेंटेटर आलोचना कर रहे थे जब स्पिनर को रिप्लेस कर दिया गया और शमी को स्पेल की पहली गेंद पर छक्का लग गया। लेकिन बाद में शमी ने साबित कर दिया कि यह हार्दिक पांड्या का गेम चेंजर कदम था)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment