IND vs NZ : शुभमन गिल के कायल हुए युवराज सिंह, दोहरे शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बारिश 

शुभमन गिल ने एक जबरदस्त पारी खेली
शुभमन गिल ने एक जबरदस्त पारी खेली

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के पहले मुकाबले में भारतीय पारी की जान शुभमन गिल रहे। इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक कई अच्छी पारियां खेली थी लेकिन आज उन्होंने एक बहुत बड़ी पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला और भारत की तरफ से वनडे इतिहास का सातवां दोहरा शतक जड़ दिया। पारी की शुरुआत में गिल को जीवनदान मिला और इसके बाद, उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखते हुए लगातार तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा दोहरा शतक पूरा किया। इस तरह वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और नौ छक्के की मदद से 208 रन बनाये।

शुभमन गिल की धमाकेदार पारी ने युवराज सिंह समेत तमाम भारतीय फैंस को भी अपना दीवाना बना दिया और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं।

200 in a one day game !! At such a young age incredible ✊✊✊ unbelievable!! A very proud day for me and shubmans dad !!!congratulations @ShubmanGill the whole country is proud of you 👏 🇮🇳 #NZvsIND

(वनडे में 200 !! इतनी कम उम्र में अविश्वसनीय !! मेरे और शुभमन के पिता के लिए बहुत गर्व का दिन !!!)

The roar from Shubman Gill after the double hundred. https://t.co/ltaeAWv32v

(दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल की दहाड़)

@Cricketracker @ShubmanGill अद्भुत बल्लेबाजी.. युवा प्रतिभा.. #ShubmanGill 😍🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳@ShubmanGill #INDvsNZ
#ShubmanGill is currently best Indian ODI opener.... 🔥🔥🔥

(शुभमन गिल वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ भारतीय वनडे सलामी बल्लेबाज हैं)

A very very special innings in the city of the very very special Laxman❤️🔥What a player❤️🔥#ShubmanGill #IndvsNZ

(वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण के शहर में एक वैरी वैरी स्पेशल पार।)

Whatta sensational #DoubleCentury by Shubman Gill..!! 👏👍👍 Fantastic batting.! Really incredible.! Stood there despite losing wickets at the other end. Played with great confidence & temperament.! #INDvNZ #INDvsNZ

(शुभमन गिल द्वारा डबल सेंचुरी क्या सनसनीखेज है..!! शानदार बल्लेबाजी.. वास्तव में अविश्वसनीय .! दूसरे छोर पर विकेट गंवाने के बावजूद वहां डटे रहे। बहुत आत्मविश्वास और स्वभाव के साथ खेला.! )

उभरता हुआ सितारा भारतीय@ShubmanGill twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/RnUBGaXUHz
Shubhman Gill's 200 hundred in white ball cricket in incredible. Such a great talent.Congratulations to #ShubmanGill.

(शुभमन गिल का सफेद गेंद के क्रिकेट में 200 शतक अविश्वसनीय है। इतनी महान प्रतिभा।)

Wow Shubman. Double hundred . Brilliant
Congratulations for Double Century Gill,Take a bow❤️🛐Hatsoff🔥 @ShubmanGill#IndvsNZ https://t.co/lti827BHbV

(दोहरे शतक के लिए बधाई गिल)

#ShubmanGill - You Beauty 👏🏏208 in 149 balls, 19 4s & 9 6s 💥5th #Indian & 8th Overall to score a #DoubleCentury in #ODIsYoungest to score 200 in an #ODIHighest Individual ODI Score vs #NewZealand #TeamIndia #CricketTwitter #IndvsNZ #INDvNZ https://t.co/ch2pYmuZOQ
And class 💯💯Congratulations and well played bro @ShubmanGill @BCCI https://t.co/1Y6y6BAtKN
गिल ने फिर दिल जीत लिया… 145 गेंदों में दोहरा शतक.. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों के वन डे सिरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है.. #INDvsNZ #shubhmangill #ShubmanGill #DoubleCentury
@virendersehwag We are all proud because shubman gill made double hundred in our Hyderabad city

(हम सभी को गर्व है क्योंकि शुभमन गिल ने हमारे हैदराबाद शहर में दोहरा शतक बनाया था।)

People were doubting the capabilities of Gill & Kishan. Now both of them have 1 double hundred each in ODIs. People who are still doubting Shaw, Sarfaraz, Ruturaj & people who don't know the names of Dinesh Bana, Yash Dhull, Raj Bawa. Just wait & watch.#ShubmanGill #INDvsNZ

(लोग गिल और किशन की क्षमताओं पर संदेह कर रहे थे। अब इन दोनों के नाम वनडे में 1-1 दोहरा शतक हो गया है।)

Don't compare him with anyone he is something else Remember the Name PRINCE SHUBHMAN GILL ⚡❤️ #shubhmangill @ShubmanGill https://t.co/ctBNOwGK7s

(उसकी तुलना किसी और से न करें, वह कुछ और है। प्रिंस शुभमन गिल नाम याद रखें)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment