IND vs NZ : शुभमन गिल के कायल हुए युवराज सिंह, दोहरे शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बारिश 

शुभमन गिल ने एक जबरदस्त पारी खेली
शुभमन गिल ने एक जबरदस्त पारी खेली

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के पहले मुकाबले में भारतीय पारी की जान शुभमन गिल रहे। इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक कई अच्छी पारियां खेली थी लेकिन आज उन्होंने एक बहुत बड़ी पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला और भारत की तरफ से वनडे इतिहास का सातवां दोहरा शतक जड़ दिया। पारी की शुरुआत में गिल को जीवनदान मिला और इसके बाद, उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखते हुए लगातार तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा दोहरा शतक पूरा किया। इस तरह वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और नौ छक्के की मदद से 208 रन बनाये।

शुभमन गिल की धमाकेदार पारी ने युवराज सिंह समेत तमाम भारतीय फैंस को भी अपना दीवाना बना दिया और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं।

(वनडे में 200 !! इतनी कम उम्र में अविश्वसनीय !! मेरे और शुभमन के पिता के लिए बहुत गर्व का दिन !!!)

(दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल की दहाड़)

(शुभमन गिल वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ भारतीय वनडे सलामी बल्लेबाज हैं)

(वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण के शहर में एक वैरी वैरी स्पेशल पार।)

(शुभमन गिल द्वारा डबल सेंचुरी क्या सनसनीखेज है..!! शानदार बल्लेबाजी.. वास्तव में अविश्वसनीय .! दूसरे छोर पर विकेट गंवाने के बावजूद वहां डटे रहे। बहुत आत्मविश्वास और स्वभाव के साथ खेला.! )

(शुभमन गिल का सफेद गेंद के क्रिकेट में 200 शतक अविश्वसनीय है। इतनी महान प्रतिभा।)

(दोहरे शतक के लिए बधाई गिल)

(हम सभी को गर्व है क्योंकि शुभमन गिल ने हमारे हैदराबाद शहर में दोहरा शतक बनाया था।)

(लोग गिल और किशन की क्षमताओं पर संदेह कर रहे थे। अब इन दोनों के नाम वनडे में 1-1 दोहरा शतक हो गया है।)

(उसकी तुलना किसी और से न करें, वह कुछ और है। प्रिंस शुभमन गिल नाम याद रखें)

Quick Links