IPL 2023 में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला था, जिनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त रहा था। उन्हीं में एक खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) थे, जिन्होंने पिछले एक साल में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। इसी वजह से पंजाब किंग्स ने उन्हें ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था। हालाँकि, आईपीएल के मौजूदा सीजन के पहले तीन मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और उन्हें चौथे मैच में खिलाया भी नहीं गया था। रजा को पांचवें मैच में फिर मौका मिला और इस बार उन्होंने पूरी तरह से मौके को भुनाया और अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा करते हुए टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से सिकंदर रजा ने हरप्रीत सिंह (22) के साथ 30 रन जोड़े और फिर कप्तान सैम करन (6) के साथ 37 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 112 तक पहुँचाया। रजा डटे रहे और उन्होंने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 57 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और तीन जबरदस्त छक्के शामिल रहे।
सिकंदर रजा की जबरदस्त बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
ट्विटर पर सिकंदर रजा को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(सिकंदर रजा! हमारे खिलाड़ी ने आज लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के साथ पंजाब किंग्स के लिए शुरुआत की। 41 गेंदों पर 57 रनों की शक्तिशाली पारी जिसमें 3 बड़े छक्के शामिल थे।)
(सिकंदर रजा की थोड़ी मुश्किल विकेट पर बेहतरीन पारी और शाहरूख खान ने शानदार अंत किया।)
(टाटा आईपीएल में एक और रात और एक और आखिरी ओवर खत्म। सिकंदर रजा आईपीएल इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले पहले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी थे, जो लक्ष्य का पीछा करने में दृढ़ता से नियंत्रण में थे और अंत में शाहरुख खान ने मैच को खत्म करने के लिए विनाशकारी होने का दावा किया।)
(सिकंदर रजा मेरी बुक में अब तक के सबसे महान एसोसिएट नेशन खिलाड़ी में से एक हैं!)
(सिकंदर रजा आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने। रनों का पीछा करते हुए रजा की क्या शानदार पारी, वह आईपीएल में आ गए हैं!)
(सिकंदर रजा और शाहरुख़ खान द्वारा अच्छी बल्लेबाजी)
(शाहरुख खान और सिकंदर रजा ने पंजाब किंग्स के लिए ऐसा किया है। बधाइयाँ)