ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 4 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। इस तरह से पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 182 रनों की हो गई है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में चार विकेट चटका दिए।
डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेजी से रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। वॉर्नर और हैरिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। मार्कस हैरिस ने 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद जल्द ही डेविड वॉर्नर भी 91 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 75 गेंद पर 48 रन बनाए। वहीं मार्नस लैबुशेन भी 22 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए और मैथ्यू वेड खाता भी नहीं खोल सके।
भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए। भारत की इस शानदार वापसी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?