जोहानसबर्ग में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच पहले वनडे मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी का कहर देखने को मिला। अर्शदीप और आवेश खान (4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 116 रन बनाकर 28वें ओवर में ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले से पहले बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में एक भी विकेट नहीं हासिल किया था लेकिन उन्होंने आज 5 विकेट लेकर एक जबरदस्त शुरुआत की, साथ ही दक्षिण अफ्रीका में घरेलू टीम के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।
अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के पारी के दूसरे ओवर से शुरुआत की और अपने पहले ही ओवर में दो बड़े विकेट निकाले। उन्होंने पहले रीजा हेंड्रिक्स को खाता नहीं खोलने दिया और फिर अगली ही गेंद पर रसी वैन डर डुसेन को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद उन्होंने टोनी डी जोरजी (28) को अपना तीसरा शिकार बनाया। वहीं, हेनरिक क्लासेन (6) को चौथे विकेट के रूप में आउट किया। अर्शदीप का पांचवां शिकार एंडीले फेलुकवेयो बने, जो 35 के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू हुए। इस तरह उन्होंने 10 ओवर में 37 रन खर्च किये और पांच विकेट भी लिए।
अर्शदीप सिंह की जबरदस्त गेंदबाजी से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर उनकी तारीफ की।
आइये नजर डालते हैं अर्शदीप सिंह को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(अर्शदीप सिंह ने बुमराह की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन अप का नेतृत्व किया और पहले वनडे में प्रोटियाज बल्लेबाजी लाइन अप को नष्ट कर दिया।)
(अर्शदीप सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला पांच विकेट।)
(क्या गेंदबाज है अर्शदीप!! भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार खिलाड़ी!!! कृपया उसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुरक्षित रखें।)
(अर्शदीप सिंह द्वारा क्या जादुई स्पेल है)
(अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन के पीछे राज)
(अर्शदीप सिंह द्वारा अच्छी गेंदबाजी)
(अर्शदीप सिंह के लिए वनडे क्रिकेट में वापसी का क्या तरीका है।)