बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने आठ विकेट खोकर 160 रन बनाये।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। मेजबानों ने 55 के स्कोर पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, जितेश ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 24 रन बनाये। उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला। दोनों बल्लेबाजों की उम्दा अहम पारियों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(दबाव में क्या पारी खेली।)
(अच्छा खेले श्रेयस अय्यर। जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब 5 चौकों और 2 छक्कों सहित महत्वपूर्ण 53 (37 गेंद) रन बनाए।)
(भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर कुल 160 रन बनाये। श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा और अक्षर पटेल ने इसमें योगदान दिया।)
(ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 161 रन चाहिए। अच्छा खेले श्रेयस अय्यर।)
(अनुभव खरीदा नहीं जा सकता, इसे अर्जित करना पड़ता है। आज श्रेयस अय्यर ने इस लाइन को साबित कर दिया है। दबाव में अच्छा खेले।)
(जितेश शर्मा निरंतरता के साथ एक और संजू सैमसन हैं।)
(श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि उनकी पारी की मदद से भारत ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सराहनीय स्कोर बनाया।)
(जब भारतीय शीर्ष क्रम संघर्ष कर रहा था, तब हमारे उपकप्तान क्रीज पर खड़े रहे। उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। श्रेयस ने क्या शानदार पारी खेली।)