वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में हराकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। भारत ने सैंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को 237 रन से जीता। तीसरे टेस्ट मैच में शानदार ऑलराउंड खेल दिखाने वाले रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। पहले दिन 126 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भारत की ओर से अश्विन और साहा ने शानदार शतक लगाए, जिसकी वजह से भारत का स्कोर 353 रन पहुंचा। वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी की शुरुआत अच्छे से की, बारिश की वजह से टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था। भारत ने वेस्टइंडीज को चौथी पारी में 346 का टारगेट दिया। भारतीय बॉलर्स की अच्छी बॉलिंग के आगे पूरी टीम 108 से ढेर हो गई। मैच में जीत के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने अश्विन और साहा की तारीफ करते हुए कहा, "हमने मैच के पहले दिन अच्छी बॉलिंग की, लेकिन अश्विन और साहा ने भारत को मजबूती प्रदान की। हम बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए और ऐसे टेस्ट मैच को नहीं जीता जा सकता"। टीम इंडिया की एतिहासिक जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हमनें तीसरे टेस्ट मैच में पिछले मैच की गलती को सुधारा। हमने मैच के लिए 3 बदलाव किए थे। मैच में मैंने 3 नंबर, रहाणे ने 4 और रोहित ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की। हम 5 बॉलर्स के साथ मैच खेल सकते हैं, क्योंकि अश्विन शानदार बैटिंग फॉर्म में है। मैन ऑफ द मैच बनने वाले अश्विन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं कितने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता हूं, लेकिन इतना याद है कि मैंने कितनी बार मैन ऑफ द सीरीज जीती है। हमनें मैच के दौरान अच्छी बॉलिंग की, जिसका फल देखने को मिला"। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अजेय बढत लेने के बाद टीम इंडिया को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

(उसेन बोल्ट ज्यादा तेज दौड़ते हैं या फिर वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा तेज विकेट गंवाती है। इस टेस्ट में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन मासूम मेमने की तरह रहा है।)

(भारत की आसान जीत, इतनी आसान जीत के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। बॉलर्स का अच्छा प्रदर्शन)

(भारत को शानदार जीत पर बधाई, लाजवाब बॉलिंग की वजह से उन्होंने वेस्टइंडीज को 48 ओवर में ही समेट दिया।)

(शानदार जीत पर पूरी टीम को बधाई)

(विराट कोहली की कप्तानी काबिले तारीफ रही)

(वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन इतना खराब है कि वो ऐसा खेलने पर खुद को भी नहीं हरा पाएंगे)

(टीम इंडिया की शानदार जीत, नंबर 1 बनने के लिए 1 और जीत की दरकार)

(भारत अगला टेस्ट मैच जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम करके नंबर 1 बन जाएगी)

Edited by Staff Editor