भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा (Neera Chopra) ने पिछले कुछ समय में लगातार देश का नाम रोशन किया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने एक बार फिर अपने हुनर को साबित किया और इस बार अमेरिका में हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियंस में जैवलिन थ्रो के फाइनल में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस तरह वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए 19 साल बाद मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट बने। नीरज ने फाइनल में 88.13 मीटर की दूरी पर जैवलिन थ्रो किया और दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
इससे पहले भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस तरह नीरज ने एक लम्बे सूखे को सिल्वर मेडल के साथ खत्म किया। आने वाले समय में उनसे और भी उम्मीदें हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को उनसे पदक की उम्मीद है।
नीरज के मेडल जीतने पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं और कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं।
(अब से सालों बाद युवाओं की एक ऐसी पीढ़ी बनने जा रही है, जिनके लिए इस चैंपियन नीरज चोपड़ा की बदौलत "क्या फेंकता है" बहुत बड़ा कॉम्पलिमेंट होने वाला है।)
(नीरज चोपड़ा ने एक और नाम उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारत को आप पर बहुत गर्व है! विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई।)
(बधाई हो नीरज चोपड़ा! अपने हाथों में जैवलिन से इतिहास लिखते रहो)
(बधाई हो नीरज चोपड़ा, क्या सुपरस्टार है)
(पूरे देश को आप पर गर्व है, चमकते रहो)
(आपकी उपलब्धि हम सभी के लिए गौरव और गर्व का क्षण है)
(आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित महसूस कराया है)