कैरेबियन प्रीमियर लीग में बुधवार को 2 इतिहास बने। पहला इतिहास एक भारतीय खिलाड़ी बने बनाया। दिग्गज स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने 48 साल की उम्र में अपना सीपीएल डेब्यू किया। इसके साथ ही वो सीपीएल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने भी एक बड़ा कारनामा किया। वो टी20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। ड्वेन ब्रावो ने 459वें मैच में ये कारनामा किया। इसके अलावा सीपीएल में भी उनके 100 विकेट पूरे हुए।ड्वेन ब्रावो और प्रवीण ताम्बे के इस ऐतिहासिक मोमेंट को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।ड्वेन ब्रावो के 500 विकेट को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंएक यूजर ने लिखा " ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वो ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।"#CPL2020: Dwayne Bravo creates history by becoming the first man in T20 cricket history to take 500 wickets. Dwayne Bravo - 500 wickets Lasith Malinga - 390 wicketsSunil Narine - 383 wicketsImran Tahir - 374 wicketsSohail Tanvir - 356 wickets #DwayneBravo #CPL20#Cricket pic.twitter.com/1xiIhPGYCW— Aayush Sharma 🏳️‍🌈 (@JournalistWFH) August 26, 2020 सीएसके फैन क्लब ने भी ड्वेन ब्रावो को 500 विकेट लेने पर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अब चैंपियन ब्रावो से 700 विकेट का इंतजार है।Dwayne Bravo !! 👏Fantastic Five Hundred for the Champion. Congratulations @DJBravo47. Looking forward for the Super 700 soon. 💛#CPLT20 #WhistlePodu pic.twitter.com/7MP419Ap6t— Whistle Podu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) August 26, 2020एक यूजर ने लिखा कि 25 अगस्त को जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। तो वहीं 26 अगस्त को ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।25th Aug 2020: James Anderson became the first fast bowler to take 600 Test Wickets.26th Aug 2020: Dwayne Bravo became the first bowler to take 500 T20 Wickets.— Broken Cricket (@BrokenCricket) August 26, 2020एक यूजर ने लिखा कि ड्वेन ब्रावो ने 100 से ज्यादा विकेट आईपीएल और सीपीएल दोनों में लिए हैं और ये कारनामा करने वाले वो इकलौते गेंदबाज हैं।Dwayne Bravo has took *100+ Wickets in IPL.*100+ Wickets in CPL.Only bowler to take 100+ Wickets in two different tournaments.💛💜 pic.twitter.com/jtN6J2BACS— Billgates Billu (@BillgatesBillu) August 26, 2020चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ड्वेन ब्रावो की इस उपलब्धि पर ट्वीट किया।A small step for Champion, a giant leap for mankind. #WhistlePodu for the only player to get to 500 T20 wickets. The fact that no one else has even made it to 400 makes it TRULY BRAVO! 🔥🦁💛 pic.twitter.com/5OF8dUCbIC— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 26, 2020वहीं प्रवीण ताम्बे के सीपीएल डेब्यू को लेकर भी काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।एक यूजर ने लिखा कि सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने प्रवीण ताम्बे। इसके अलावा सीपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी वो हैं। उम्र उनके लिए बस महज एक आंकड़ा है।48 years young ✅The first Indian player to play in the CPL ✅The oldest player to debut in the CPL ✅Age is just a number for Pravin Tambe 👏pic.twitter.com/9XSGN7S3lV— Vishal Singh (@vishalsingh_IND) August 26, 2020एक यूजर ने लिखा कि मैं प्रवीण ताम्बे के लिए काफी खुश हूं। उन्हें टी10 लीग में खेलने के लिए डिस्क्वालीफाइ कर दिया गया था लेकिन अब उन्होंने सीपीएल में डेब्यू कर पहले ही ओवर में विकेट निकाला।I'm happy for Pravin TambeHe was disqualified earlier this year for participating in Dubai t10 league,after being sold to KKR in Dec auction.Today, he makes his debut in CPL and gets wicket of his 1st overKnight Riders team management is the best when taking care of players— Dheeraj S (@DheerajS777) August 26, 2020"Pravin Tambe"I have heard many people say age doesn't matter.But only proven example I see is this man "Pravin Tambe". pic.twitter.com/q5cBjMAyuN— Raj Mohan (@raj_aarem) August 26, 2020Pravin Tambe sir more than double my age and still has better fitness than me. Nothing but gaali to me.— Silly Point (@FarziCricketer) August 26, 2020ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की ऑल टाइम इलेवन का किया चयन