T20 World Cup में नामीबिया द्वारा इतिहास रचने के बाद ट्विटर पर हुआ धमाका, प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

नामीबिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ शुरुआत की है
नामीबिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ शुरुआत की है

T20 World Cup 2022 की शुरुआत आज ही हुई है और फर्स्ट राउंड के पहले ही मैच में दर्शकों को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। हाल ही में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराने वाली श्रीलंका को नामीबिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। नामीबिया की जीत की उम्मीद कुछ ही लोगों को रही होगी लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से पूरी तरह हैरान कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने सात विकेट खोकर 163 का स्कोर बनाया था लेकिन श्रीलंकाई टीम महज 108 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच हार गई।

नामीबिया की जीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और श्रीलंकाई टीम को ट्रोल भी किया गया।

आइये नजर डालते हैं नामीबिया की जीत के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Namibia, an associate nation team, defeated the Men's Asia Cup Winners, Sri Lanka in the opening game of T20WC! DOMINANTLY! GODDAMN!

(एक एसोसिएट टीम नामीबिया ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को हरा दिया)

@malinga_ninety9 @dasunshanaka1 Nice campaign start Sri Lanka 😜😜😜

(अभियान की अच्छी शुरुआत हुई श्रीलंका)

SriLanka in Australia In UAE https://t.co/HBWmuRVFaw
@MarkMachado Bit of a shocker for Sri Lanka to be sure.

(श्रीलंका के लिए थोड़ा हैरान करने वाला होगा)

Namibia stuns Sri Lanka with marathon margin of 55 runs...

(नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों के अंतर से चौंका दिया)

Sri Lanka is so unpredictable. Congrats Namibia #T20WorldCup2022 #SLvNAM #TMKOC https://t.co/U1Iq0LzX2R
A day Namibia won't forget anytime soon 😍#T20WorldCup https://t.co/KCdzxUORsb

(नामीबिया दिन जल्दी नहीं भूलेगा)

Namibia > Pakistan
What a start to the #T20WorldCup What a match , Namibia upset Asian Champions Sri Lanka in the tournament opener. Congratulations Namibia 👏🏻 #SLvsNAM https://t.co/pAJAuSqlmW
@ICC Congratulations Namibia. A Well Deserved Victory 🙌

(नामीबिया को बधाई, पूरी तरह जीतने के हकदार)

What an Incredible Bowling performance by Namibia to defeat SL in the Opening Game of the T20WC! Also Credits to Frylinck & JJ Smit's Brilliant Batting display to take Namibia to post 163 after being 93-6 at a point. Congratulations @CricketNamibia1 #T20WorldCup #SLvNAM https://t.co/vzZnekXl5i

(टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराने के लिए नामीबिया का क्या शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन रहा)

@DennisCricket_ Namibia Captain after beating Asia Cup winners who beat PAK IND both#PakolaMemes https://t.co/8wdoHdD4hQ

(पाकिस्तान और भारत को हराने वाले एशिया कप विजेता को हराने के बाद नामीबिया के कप्तान)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment