दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेकर चौंकाने वाला काम किया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट से मनोरंजन करते थे लेकिन अब पूरी तरह से हटने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में फैन्स को उनके निर्णय से काफी निराशा हुई है। कई लोगों ने ट्विटर पर कहा कि हमें और खेल देखना था, हम आपको मिस करेंगे। एबी डीविलियर्स आईपीएल में आरसीबी के लिए काफी खेले हैं। आरसीबी के फैन्स भी इस फैसले पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। ट्विटर पर लोगों ने भावुक बातें भी लिखी और प्यार भी दिया। आपको भी इन प्रतिक्रियाओं के बारे में जरुर जानना चाहिए।
(आप संन्यास के लिए इतनी जल्दी में क्यों हैं? हमने और क्रिकेट देखनी थी, आपको हमेशा मिस करेंगे)
(स्किल के मामले में एबी डीविलियर्स के आस-पास कोई नहीं हैं)
(सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक, आपको मिस करेंगे)
(इससे दिल को चोट पहुंची है)
(क्रिकेट में काफी मनोरंजन लाने के लिए धन्यवाद एबीडी)
(एक शानदार करियर के लिए और कई महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों, साथी क्रिकेटरों और खेल को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक आदर्श बनने के लिए बधाई। आपको दूसरी पारी की शुभकामनाएं।)
(सच में एक युग का अंत हो गया, एक ऐसा आदमी जिससे हर कोई प्यार करता है, ने केवल खेल की क्षमता के कारण, बल्कि शानदार इंसान होने के लिए भी..मुझे लगता है यह इस ग्रह पर सबसे ज्यादा प्यार किये जाने वाले व्यक्ति हैं)