भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 38 रनों से मैच जीतकर सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजी में भारत के लिए हर गेंदबाज ने अपना उम्दा योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल साबित हुए जिन्हें 4 विकेट मिले और विपक्षी टीम को 126 पर आउट करने में उनकी अहम भूमिका रही। दीपक चाहर ने भी 2 विकेट चटकाए। चहल ने 4 ओवरों रन रोके। उन्होंने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस प्रकार सामूहिक प्रयास से टीम जीती और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(यह द्रविड़ का इंडिया है)
(भुवनेश्वर कुमार वास्तविक ट्रैक में आकर 4 विकेट लेने में सफल रहे जिसे देखकर ख़ुशी है)
(16 से 19 ओवर के बीच भारत ने मैच का रुख बदल दिया, 19 रन देकर 6 विकेट झटके)
(दीपक चाहर मैच बदलने वाले खिलाड़ी हैं, उस दिन बल्ले से और आजे गेंद से)
(श्रीलंका दौरे पर हार्दिक की भूमिका को लेकर चर्चा होती हुई)
(भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से मिली भारत को आसान जीत)