"इशान किशन ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया" - भारत की बड़ी जीत को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

Bangladesh vs India, 3rd ODI Match
Bangladesh vs India, 3rd ODI Match

चटगांव में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे मुकाबले (BAN vs IND) में भारतीय टीम ने 227 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। यह भारत की वनडे इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 409/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 182 रन बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश का प्रदर्शन बल्लेबाजी में बेहद खराब रहा और टीम इशान किशन के मैच में बनाये गए व्यक्तिगत स्कोर को भी नहीं प्राप्त कर पाई। इशान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और मुकाबले में 131 गेंदों में 210 रनों की बड़ी पारी खेली और अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। बांग्लादेश की टीम इशान के स्कोर से 28 रन पीछे रह गई।

भारत की बड़ी जीत और बांग्लादेश की करारी हार को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

(इशान किशन को दिन याद रहेगा उन्होंने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया)

(भारत 227 रनों से जीता, 2 हार का बदला एक साथ)

(भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी जीत, फैंस खराब खेल को भूल जायेंगे)

(भारत ने 221 रनों से सीरीज जीत ली)

(बांग्लादेश के खिलाफ पुरुष वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत)

(अंतिम वनडे में जीत के बाद खुशनुमा चेहरे)

(भारत ने टेस्ट खेलने वाले किसी देश के खिलाफ वनडे में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
3 comments