श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम की 3 विकेट से धमाकेदार जीत का श्रेय दीपक चाहर की नाबाद 69 रन की पारी को जाता है। उनके साथ भुवनेश्वर कुमार भी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। मुश्किल स्थिति से भारत के लिए मैच जीतना बेहतरीन रहा। दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को धैर्य से खेलते हुए लक्ष्य के करीब जाकर तेजी से मैच को अपने पक्ष में किया और पांच गेंद शेष रहते 275 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्विटर पर फैन्स ने दीपक चाहर को मैच का हीरो माना। इंग्लैंड में बैठे विराट कोहली ने भी ट्वीट किया और वीरेंदर सहवाग ने भी अपने मजाकिया ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
(शानदार जीत भारतीय टीम, मुश्किल स्थिति से जीत की तरफ लेकर जाना शानदार प्रयास था, सूर्या और दीपक ने अच्छा किया, प्रेशर में बेहतरीन पारियां खेली)
(दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव और भुवेनश्वर कुमार का शानदार खेल, बेहतरीन जीत)
(दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने अनिल कुंबले-जवागल श्रीनाथ की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने वाला मैच याद करा दिया)
(भारतीयों को अंडरएस्टीमेट मत करो, हम जीतना जानते हैं)
(दीपक चाहर को प्रणाम)
(दीपक चाहर की यादगार पारी)
(भारतीय टीम की शानदार जीत, दीपक चाहर ने क्या पारी खेली)
(दीपक चाहर का नाम याद रखना)