श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को रोमांचक तरीके से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 132 रन का स्कोर बनाया जिसे मेजबान टीम ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रनों के स्कोर के साथ वापस हासिल कर लिया। संजू सैमसन से उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने बैटिंग और कीपिंग में निराश किया। नवदीप सैनी प्लेइंग इलेवन में थे लेकिन एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला। ऐसे में टीम की पराजय के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(क्रुणाल पांड्या को गेम चेंजर अवॉर्ड जाता है)
(नवदीप सैनी गेंदबाजी किये बिना चोटिल होने के लिए खेले थे)
(हैरानी है कि भारतीय मैनेजमेंट ने बल्लेबाजों को क्यों नहीं बुलाया, दीपक हूडा, विजय शंकर, अब्दुल समद को लाया जा सकता था)
(उम्मीद है कि अब लोग यह नहीं कहेंगे कि संजू को मैच नहीं मिले, वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे)
(कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के हकदार नहीं हैं. न रन भाग पा रहे और न रोक पा रहे, वे आईपीएल से ज्यादा के हकदार नहीं हैं)
(गेंदबाजी नहीं करने के लिए नवदीप सैनी को मैन ऑफ़ द मैच होना चाहिए)
(भुवनेश्वर की उस एक गेंद ने पूरा मैच बदल दिया)
(संजू सैमसन स्पिन नहीं खेल सकते और विकेट नहीं बचा सकते, गेम को ऊंचा करना होगा)
(संजू सैमसन को क्या हुआ है, बैटिंग और कीपिंग दोनों में निराश किया है)