श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को रोमांचक तरीके से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 132 रन का स्कोर बनाया जिसे मेजबान टीम ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रनों के स्कोर के साथ वापस हासिल कर लिया। संजू सैमसन से उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने बैटिंग और कीपिंग में निराश किया। नवदीप सैनी प्लेइंग इलेवन में थे लेकिन एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला। ऐसे में टीम की पराजय के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।Krunal Pandya the Game changer award#SLvIND— Suhan KS (@SforSuganraj) July 28, 2021(क्रुणाल पांड्या को गेम चेंजर अवॉर्ड जाता है)Navdeep Saini played to get injured without bowing. #SLvIND— WhatsApp University🎓 (@PunnyBhaiya) July 28, 2021(नवदीप सैनी गेंदबाजी किये बिना चोटिल होने के लिए खेले थे)Doubting why indian management haven't called any batters. should have called Deepak Hooda,Vijay shankar,Abdul samad#SLvIND— Suhan KS (@SforSuganraj) July 28, 2021(हैरानी है कि भारतीय मैनेजमेंट ने बल्लेबाजों को क्यों नहीं बुलाया, दीपक हूडा, विजय शंकर, अब्दुल समद को लाया जा सकता था)Hope now people will not say Sanju is not getting any games..? He is not doing injustice with his talent..?#SLvsIND #SLvIND— sanket Jawade (@sanketjawade143) July 28, 2021(उम्मीद है कि अब लोग यह नहीं कहेंगे कि संजू को मैच नहीं मिले, वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे)Some players don’t deserve to play international matches. Na run bhag pa rahe hain, aur na hi run rok pa rahe hain. They don’t deserve more than IPL.Indian bowling was good today🙌🏽💙#INDvsSL 🏏 #SLvIND— veer ranjan sonu (@vrsonu) July 28, 2021(कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के हकदार नहीं हैं. न रन भाग पा रहे और न रोक पा रहे, वे आईपीएल से ज्यादा के हकदार नहीं हैं)Player of the match should be Navdeep Saini,for not bowling 😂😂#INDvsSL #SLvIND https://t.co/aI7k2LJBny— Manan Gattani (@GattaniManan) July 28, 2021(गेंदबाजी नहीं करने के लिए नवदीप सैनी को मैन ऑफ़ द मैच होना चाहिए)That One ball from Bhuvneshwar changed everything!#SLvIND— H A B I B 💥 (@HabibDvn) July 28, 2021(भुवनेश्वर की उस एक गेंद ने पूरा मैच बदल दिया)Sanju Samson-Can't play spin.Can't keep wickets against spin.Need to up his game big time.#SLvsIND #SLvIND #ShikharDhawan #SanjuSamson #Samson #INDvsSL #ShikharDhawan #Kuldeep #hasaranga #Stumping #Drop #sakariya #bhuvi #INDvSL— Reverse Swinging Beamer (@NajayazFulltoss) July 28, 2021(संजू सैमसन स्पिन नहीं खेल सकते और विकेट नहीं बचा सकते, गेम को ऊंचा करना होगा)Sanju Samson Biggest fraud 👍— RCB Forever ™ (@Yuva_1234) July 28, 2021What's wrong with Sanju Samson ??Batting n Keeping, disappointing considering the fact that it's a cutthroat compitition for getting in to playing XI of #TeamIndia #INDvSL #SLvIND— Dakshesh Barot (@DBarot26) July 28, 2021(संजू सैमसन को क्या हुआ है, बैटिंग और कीपिंग दोनों में निराश किया है)