हार्दिक पांड्या की खराब बैटिंग को लेकर भड़के फैन्स, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक अहम रहा। शिखर धवन ने भी 46 रनों की पारी खेल टीम को मजबूती प्रदान की। हार्दिक पांड्या का संघर्ष इस बार भी जारी रहा। उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए महज 10 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले पर भी गेंद सही तरीके से नहीं आ रही थी। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद फैन्स ने हार्दिक पांड्या को ट्विटर पर लताड़ लगाई। फैन्स ने पांड्या को टीम के लायक नहीं माना और कहा कि अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए।

(सूर्यकुमार यादव बीच के ओवरों में बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं, अंत तक रहते तो धमाका होता, वह नम्बर एक टी20 बल्लेबाज बनने की तरफ बढ़ रहे हैं)

(कोलम्बो टी20 में हार्दिक पांड्या से बेहतर विजय शंकर खेल गए थे)

(भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पूल है फिर भी चोटिल हार्दिक पांड्या को हर बार क्यों मौका देकर प्लेइंग इलेवन को प्रभावित किया जाता है)

(हार्दिक और क्रुणाल ने मैच डैमेज किया है, कप्तान और कोच को इसे गंभीरता से लेना चाहिए)

(इस दौरे पर हार्दिक पांड्या एक निराशा रहे हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment