विराट कोहली और रोहित शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे से बाहर रखने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

दोनों ही खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया गया है
दोनों ही खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया गया है

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम (Indian Team) में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।

वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव टीम में आए हैं। राहुल त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है। रोहित शर्मा सहित कुछ बड़े नाम टीम में नहीं हैं। विराट कोहली के नहीं होने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

I don't even remember when Kohli or Rohit last visited Zimbabwe..may be before 2015 ... Calm down Clown twitter.com/daniel86cricke…

(मुझे याद नहीं है कि अंतिम बार कोहली और रोहित शर्मा जिम्बाब्वे में खेलने कब गए थे)

@BCCI If you want kholi back in form . Add him agents Zimbabwe his fome will come back. He will score century.

(कोहली को फॉर्म में वापस देखना चाहते हैं तो जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में चुनना था, वह शतक जड़ेंगे)

Virat dropped even vs Zimbabwe

(विराट को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी ड्रॉप कर दिया गया)

@BCCI Just saw Zimbabwe play against Bangladesh today & I feel it's right decision to drop Kohli bcz Zimbabwe team isn't as bad as people say.

(अभी देखा कि जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ खेला है, दौरे पर कोहली को बाहर रखा गया है, मुझे लगता है कि यह सही है क्योंकि जितना कहा जाता है उतनी खराब टीम जिम्बाब्वे नहीं है)

@ImTanujSingh Tum log hi the jo ye bol rhe the king Zimbabwe khelne jayega kuch bhi।
No kohli for Zimbabwe odi series https://t.co/UZVN6j3oGQ

(जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली नहीं हैं)

Virat Kohli will not play ODI series against Zimbabwe.

(जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली नहीं खेलेंगे)

no kohli for Zimbabwe seriesimagine the scenes if he fails in Asia cup💀

(जिम्बाब्वे दौरे पर कोहली नहीं हैं, कल्पना करें अगर वह एशिया कप में फेल हुए तो क्या होगा)

@SaGomesh Why would Kohli play against Zimbabwe
Why is klol not playing Zimbabwe series??

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment