विराट कोहली और रोहित शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे से बाहर रखने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

दोनों ही खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया गया है
दोनों ही खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया गया है

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम (Indian Team) में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।

वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव टीम में आए हैं। राहुल त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है। रोहित शर्मा सहित कुछ बड़े नाम टीम में नहीं हैं। विराट कोहली के नहीं होने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

(मुझे याद नहीं है कि अंतिम बार कोहली और रोहित शर्मा जिम्बाब्वे में खेलने कब गए थे)

(कोहली को फॉर्म में वापस देखना चाहते हैं तो जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में चुनना था, वह शतक जड़ेंगे)

(विराट को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी ड्रॉप कर दिया गया)

(अभी देखा कि जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ खेला है, दौरे पर कोहली को बाहर रखा गया है, मुझे लगता है कि यह सही है क्योंकि जितना कहा जाता है उतनी खराब टीम जिम्बाब्वे नहीं है)

(जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली नहीं हैं)

(जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली नहीं खेलेंगे)

(जिम्बाब्वे दौरे पर कोहली नहीं हैं, कल्पना करें अगर वह एशिया कप में फेल हुए तो क्या होगा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now