IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ भारत की धमाकेदार सीरीज जीत, ट्विटर पर फैंस की जमकर आईं प्रतिक्रियाएं 

भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया
भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया

भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले गए अंतिम मुकाबले से टी20 सीरीज (IND vs SL) का समापन हुआ। सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम का खेल उम्दा रहा और टीम ने 91 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते, 2-1 से सीरीज अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 228 रन बनाये, जवाब में श्रीलंका की टीम अपने सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। टी20 में श्रीलंका के खिलाफ भारत की 29 मैचों में 19वीं जीत है, जो छोटे प्रारूप में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 112 रन बनाते हुए टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया। इसके बाद गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

भारत की रनों के लिहाज से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया की धाकड़ जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिला।

(भारत ने टी20 सीरीज जीत ली है)

India Wins. Class Innings. https://t.co/zRUDDBonRj
सूर्यकुमार इस साल शतक लगाने वाले पहले भारतीय, राजकोट में छक्कों की बरसात !#INDvsSL #SuryakumarYadav
India are the champions of the series . India begin their 2023 campaign with a series win. https://t.co/GeCXizYExE

(भारत ने 2023 के अभियान की शुरुआत सीरीज जीत के साथ की)

Well done Team India, brought their A game in the decider 👏🏽 #INDvSL https://t.co/odblDebTBi

(बधाई हो टीम इंडिया, भारत ने निर्णायक मैच में अपना सर्वश्रष्ठ खेल दिखाया)

Congratulations to team india on winning the hard fought series. Axar Patel’s batting has been big big plus. #INDvSL

(टीम इंडिया को इस सीरीज को जीतने पर बधाई। अक्षर पटेल की बल्लेबाजी बड़ी सकरात्मक रही)

India beat Sri Lanka by 91 runs & win the series 2-1 🏆#INDvSL #CricketTwitter https://t.co/YZnGMH6r2y

(भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया और सीरीज 2-1 से जीती)

India win their 5th consecutive T20I series at home against Sri Lanka.#INDvSL #INDvsSL #BCCI #CricketTwitter https://t.co/OQb4BEmUOp

(भारत ने घर पर श्रीलंका के खिलाफ लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीती है)

Congratulations Team India 🇮🇳India have defeated Sri Lanka to win the T20i series by 2-1.💥🖤@surya_14kumar @BCCI @Twitter https://t.co/WfviPynEpO

(बधाई हो टीम इंडिया)

Sri Lanka is yet to win a betrayal series against India. 😪Tough luck boys.Better next time.🙌Design by @Yasiru_ https://t.co/6X11JNEKDp

(श्रीलंका का अभी भी भारत में द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतना बाकी है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment