केएल राहुल को कप्तान और बुमराह को उपकप्तान बनाये जाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल को आईपीएल का अनुभव है
केएल राहुल को आईपीएल का अनुभव है

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया गया है जिसमें कुछ चौंकाने वाले निर्णय भी दिखाई दिए। भारतीय टीम का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को बनाया गया है। रोहित शर्मा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। खास बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। बुमराह के लिए यह एक नया अनुभव रहेगा। भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को भी शामिल किया गया है। केएल राहुल को कप्तान बनाये जाने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। बुमराह को लेकर भी फैन्स ने कई बड़ी बातें कही।

(यह केएल राहुल युग की शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है)

(दोहरी भावनाएं हैं ख़ुशी केएल राहुल कप कप्तान बनाने की है और दुःख विराट कोहली को हटाने का है)

(2022 की शुरुआत केएल राहुल युग के साथ होगी)

(केएल राहुल को वनडे कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनने पर बधाई)

(अगर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम सीरीज जीत लेती है तो केएल राहुल को टीम का स्थायी सीमित ओवर कप्तान बना देना चाहिए)

(चेतन शर्मा- केएल राहुल कप्तान के तौर पर अनुभव रखते हैं और पहले भी लीडरशिप को साबित किया है)

(अंततः किसी भारतीय गेंदबाज को कप्तानी जैसी चीज मिली है)

(क्या अब जसप्रीत बुमराह भारत के कमिंस हैं?)

(भारत के नए उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment