WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने किया दिल्ली कैपिटल्स को ऑल आउट, जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

मुंबई इंडियंस की जबरदस्त गेंदबाजी रही
मुंबई इंडियंस की जबरदस्त गेंदबाजी रही

WPL 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का जलवा बरकार है। टीम ने अपने शुरूआती दो मुकाबले बड़ी ही आसानी से जीते और तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की पारी को सस्ते में समेट दिया है और उनके तीसरी जीत दर्ज करने की संभावना अधिक है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में दो सौ से अधिक का स्कोर बनाया था लेकिन इस मुकाबले में उनकी टीम जैसे-तैसे सौ रन से ऊपर जा सकी। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उन्होंने शुरुआत से ही विकेट गंवाए। टॉप ऑर्डर से कप्तान मेग लैनिंग ने 41 रन बनाए और वह टीम की सर्वोच्च स्कोरर रहीं। हालाँकि उनके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही अपने सभी विकेट गंवाकर 105 रन ही बना पाई।

इस सीजन यह तीसरी बार है, जब मुंबई इंडियंस ने विरोधी टीम को पूरे ओवर नहीं खेलने दिए हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 16वें ओवर में 64 के स्कोर पर ढेर कर दिया था। इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी को 18.4 ओवर में ऑल आउट किया था। वहीँ आज दिल्ली को सिर्फ 18 ओवर में ही ढेर कर दिया।

मुंबई इंडियंस के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइये नजर डालते हैं कि किसने क्या कहा:

Mumbai Indians bowlers in WPL:64/10 vs Gujarat 155/10 vs RCB 105/10 vs DC No team has completed their 20 overs of batting against Mumbai Indians.

(WPL में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज)

GOAT 🐐 Franchises In #IPL & #WPL Is @mipaltan 👑🙌#DCvMI #MIvDC #WPL2023
#DCvMI mene pahle hi kaha tha jab top order fail hoga tab pata chalega,tania kewal daya par hi khel rahi ishe bat bhi pakdana nahi aata

(मैं पहले ही कहा था जब शीर्ष क्रम फेल हो जाएगा तब पता चलेगा, तानिया केवल दया पर ही खेल रही इसे बैट पकड़ना भी नहीं आता)

Mumbai Indians's Domination is Unreal man Be it Men's or Woman's Team They are Just Unmatchable as Team Even Best Batting lineup couldn't Complete their Overs and Scored only 105 😭😭😭#WPL2023 #TATAWPL #DCvMI #MIvsDC

(मुंबई इंडियंस का दबदबा अवास्तविक है)

Delhi Capitals 💀🔪☕😂#DCvMI #WPL2023
Delhi Capitals – 81/3 to 105/10Yet another dominating display from Mumbai Indians in the WPL.#WPL2023 #DCvMI https://t.co/C6fSnGoLpA

(मुंबई इंडियंस का WPL में एक बार फिर से दबदबे का प्रदर्शन)

Yaar i thought DC will make a big score but what bowling by MI 🔥🔥 #DCvMI
Mumbai Indians are simply bossing the WPL this season.#TATAWPL #WPL #DCvMI #MumbaiIndians

(मुंबई इंडियंस इस WPL सीजन में दबदबा बना रही है)

Now Delhi realised that same for every team won't work#DCvMI
No team has completed their 20 overs of batting against Mumbai Indians.@wplt20

(किसी भी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर की बल्लेबाजी नहीं पूरी की है)

Mumbai Indians "💙" https://t.co/eRuPqHsAPR
Delhi Capitals bowled out for just 105. Another terrific bowling seen by mumbai indians.#mivsdc
Another impressive show from Mumbai Indians' bowling unit 🔥#WPL

(मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी यूनिट का एक और प्रभावशाली शो)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment