IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत और रोहित शर्मा की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का तूफान

रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा
रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा

आईपीएल 2023 में अपने पहले दो मैच हारने वाली पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का 11 अप्रैल को हार का सिलसिला टूट गया और टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई ने अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया और जीत का खाता खोला। हालाँकि, यह जीत इतनी आसान नहीं रही और टीम को आखिरी गेंद तक दमखम लगाना पड़ा। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और अपने पूरे ओवर खेले बिना 172 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। इशान किशन (31) और रोहित शर्मा (65) ने 71 रन जोड़े। इसके बाद तिलक वर्मा ने आकर 41 रनों की तेज पारी खेली। आखिरी में टिम डेविड (13) और कैमरन ग्रीन (17) ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

मुंबई की पहली जीत में कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने आईपीएल में 24 पारियों के बाद अपना पहला अर्धशतक बनाया। अपनी टीम की जीत और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

मुंबई की जीत और रोहित शर्मा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Rohit Sharma was brutally trolled ,people made fun of him ,his Captaincy and his fitness and today he lead from the front and won the match for Mumbai Indians ☺️💕🔥#MIvsDC

(रोहित शर्मा को बेरहमी से ट्रोल किया गया, लोगों ने उनका, उनकी कप्तानी और उनकी फिटनेस का मजाक उड़ाया और आज उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और मुंबई इंडियंस को मैच जिताया)

First win for MI 💙. Lets go paltan @mipaltan #MIvsDC https://t.co/nhWhuH5nsp

(मुंबई इंडियंस के लिए पहली जीत, लेट्स जो पलटन)

congratulation Mumbai Indians 💙#MIvsDC https://t.co/QaYbcbu7Gi
अपना भाई @ImRo45 फॉर्म मै वापस आ रहा है.. 💥💫 #MumbaiIndians #RohitSharma #MIvsDC #timdavid https://t.co/YNvLnZ5zOz

(वह जीतने वाली फीलिंग)

19th IPL Man Of The Match Award For @ImRo45HITMAN 💙🔥🔥#RohitSharma #MIvsDC https://t.co/Qkttbs6Plm

(रोहित शर्मा का 19वां आईपीएल मैन ऑफ़ द मैच)

Jeet ka shubhaarambh💙 Hitman in his natural form and wickets taken by legend of spin Piyush Chawla🙌🏻#MumbaiIndians #DCvMI #RohitSharma #PiyushChawla #TATAIPL

(जीत का शुभारंभ हिटमैन अपने स्वाभाविक फॉर्म में और स्पिन के दिग्गज पीयूष चावला द्वारा लिए गए विकेट)

Everyone falls,it's destiny,But when we fall everyone celebrates!!We might not be the same force now!!But we've seen it before,Never write us offf!!@mipaltan #MumbaiIndians #RohitSharma https://t.co/eHg7asfah4
@Melbourne__82 Rohit Sharma played with a SR of 144 on a bowling track while the other played with a SR of 138 on a batting paradise.The difference

(रोहित शर्मा ने गेंदबाजी पिच पर 144 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली जबकि दूसरों ने 138 के स्ट्राइक रेट से। अंतर)

(मुंबई इंडियंस ने सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की)

Finally IPL 2023 starts for Mumbai indians fans🥹💙 1st win🎉#DCvMI https://t.co/NujNypOZhy

(आख़िरकार मुंबई इंडियंस फैंस के लिए IPL 2023 शुरू हो गया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment