न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को टी20 सीरीज (NZ vs IND) में सफलता मिली थी लेकिन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज का पहला ही मुकाबला पूरा संभव हो पाया था जिसे न्यूजीलैंड ने अपने धाकड़ खेल की बदौलत 7 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरा और आज खेला गया सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बारिश की वजह से संभव नहीं हो पाया। हालाँकि, जितना भी खेल सीरीज में देखने को मिला, उसमें भारतीय टीम पीछे नजर आई। तीसरे वनडे मुकाबले में टीम अपने ओवर भी नहीं खेल पाई और 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं गेंदबाजी में भी महज एक विकेट ही निकाल पाने में संभव हुए। पहले मुकाबले में भी टीम की गेंदबाजी बेहद साधारण रही थी।
वनडे सीरीज के दौरान कई सीनियर्स मौजूद नहीं थे लेकिन ये युवा खिलाड़ी मौकों को भुनाने में असफल रहे। टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर फैंस ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
(इंडिया बी टीम मूल रूप से आईपीएल फ्रॉड्स से भरी है। मुझे नहीं पता कि रोहित, कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के जाने के बाद क्या होगा।)
(बीसीसीआई भाग्यशाली रहा कि मैच जारी नहीं रहा और हम 9 विकेट से एक और अपमानजनक हार से बच गए, हम वेस्टइंडीज की तरह तेजी से नीचे की ओर जा रहे हैं। गेंदबाजी दयनीय है और विकेट लेने में सक्षम नहीं है। अच्छा है कि बांग्लादेश सीरीज में कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों के पास अच्छा करने का मौका होगा)
(बारिश ने भारत को एक बार और बचा लिया)
(न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम से बेहतर बारिश ने खेल दिखाया है)
(यह भारत बनाम न्यूजीलैंड दौरा संबंधित बोर्डों और आईसीसी के लिए एक रिमाइंडर होना चाहिए कि जब एक मैच या सभी के लिए बारिश की भविष्यवाणी हो, सीरीज के सभी मैचों को स्थानांतरित कर दिया जाए)
(अच्छी बात यह रही कि मैच बारिश में खत्म हुआ, नहीं तो न्यूजीलैंड अब तक 2-0 से जीत चुका होता)
(बारिश ने भारत को बचा लिया)
(बीसीसीआई की राजनीति के खिलाफ न्यूजीलैंड जीत का हकदार था।)