जोहान्सबर्ग में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले गए मैच से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ, जिसे मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवरों में महज 116 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों ने मिलकर नौ विकेट चटकाए।
जवाबी पारी में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की। अय्यर ने 45 गेंदों में 52 रन बनाये, जबकि सुदर्शन 55 रन बनाकर नाबाद रहे। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। इन दोनों की पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 16.4 ओवरों में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। भारत की जीत और सुदर्शन की बढ़िया पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं।
भारत की जीत और साई सुदर्शन को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(टीम में एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी को देखकर अच्छा लगा।)
(साई सुदर्शन की शानदार डेब्यू पारी।)
(केएल राहुल पिंक वनडे जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।)
(पाकिस्तान के बल्लेबाजों को युवा साई सुदर्शन से सीखना चाहिए। बॉलिंग ट्रैक पर बैटिंग कैसे करें??)
(साई सुदर्शन का यादगार डेब्यू और अर्शदीप सिंह और अवेश खान की शानदार गेंदबाजी।)
(साई सुदर्शन वनडे डेब्यू पर 50+ रन बनाने वाले 17वें भारतीय हैं।)
(साई सुदर्शन के लिए एक यादगार डेब्यू। भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण पर 43 गेंदों में 55* रन। वे सिर्फ 22 साल के हैं, अवसर का फायदा उठाया है।)
(क्या दमदार प्रदर्शन है टीम इंडिया का। भारत ने पहला वनडे जीता। प्रोटियाज़ के लिए कड़ी चुनौती, भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।)
(साई सुदर्शन 55*(43) और श्रेयस अय्यर 52(45) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन का लक्ष्य हासिल कर पहला वनडे जीत लिया।)