क्रेडिट- विजडन इंडिया ट्विटर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बिलकुल लय में नजर नहीं आई। पांच डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में संजू सैमसन और राहुल चाहर के अलावा चेतन सकारिया ने प्रभावित किया। कुछ नियमित खिलाड़ियों ने निराश करने वाला प्रदर्शन किया जिनमें हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे का नाम सबसे ऊपर आता है। इस सीरीज में दोनों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। फैन्स को भी इस मैच में दोनों का खेल अच्छा नहीं लगा। ट्विटर पर हार्दिक पांड्या की जमकर खिंचाई की। कुछ लोगों ने यहाँ तक कहा कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या की जगह किसी अन्य ऑल राउंडर को लेकर आना चाहिए। कई लोगों ने पांड्या को गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों मानने से मना कर दिया।What has been Hardik Pandya's contribution in the 3 odis? Nothing. Overhyped. #indvssl— Nikhilesh Nadkarni 🇮🇳- covaxinED (@canikhilesh) July 23, 2021(पिछले तीन मैचों से हार्दिक पांड्या का क्या योगदान रहा है)I feel hardik pandya reason for india's lossDue to he doesn't played his role in both department— mindmybusiness (@Iamviratfan3) July 23, 2021(हार्दिक पांड्या ने दोनों विभाग में अपनी भूमिका नहीं निभाई, मुझे लगता है इस वजह से टीम हारी)Hardik pandya is most overrated player in indian cricket history..he is not a bowler not a bastman...totally disappointed #TeamIndia— Ritesh Kumar Thakur (@Riteshkumar_74) July 23, 2021(हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी है, न गेंदबाज और न ही बल्लेबाज)Need to Look Ahead of hardik pandya also we should have a backup option there when going into the T20 World cu for sure#SLvIND #HardikPandya— Atharv Ramanuj (@ArthRamanuj) July 23, 2021(हार्दिक पांड्या से आगे सोचते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए बैकअप प्लान रखना होगा)C grade performance from Hardik Pandya in the series! Mediocre batting with horrible bowling. Batting All-rounder position for t20 worldcup is up for grabs. Not much time left though! Gotta adjust with bowling all rounders like Thakur, Deepak Chahar— Ragnarok (@_Mjolnir_007) July 23, 2021(इस सीरीज में हार्दिक पांड्या का ग्रेड सी प्रदर्शन, औसत दर्जे की बैटिंग और डरावनी गेंदबाजी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑल राउंड पोजीशन हथियाने का मौका है)Hardik Pandya and Manish Pandey shine in Sri Lanka's victory— Som (@Som81233985) July 23, 2021(श्रीलंका की जीत में हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे चमके)Hardik Pandya be like pic.twitter.com/D422b5JsnM— Wear a mask please 😷😷😷 !!! (@RishwanMukherj1) July 23, 2021Hardik pandya performance is the big disappointment of this series #SLvIND RT if agree— Rakshit Jain (@imrj2001) July 23, 2021(सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन निराशाजनक रहा)Hardik Pandya innings in IPL International game. #INDvsSL #INDvsSL2021 pic.twitter.com/dyoWNvNirv— CHANDAN VIDYARTHI (@chandanwords) July 23, 2021The bowlers in my village team are better than that slow bowler Hardik Pandya #SLvIND #INDvSL— DannyBoy™️©®🃏 (@LeachysCleaner) July 23, 2021(हार्दिक पांड्या से से बेहतर तो मेरे गाँव की टीम के गेंदबाज ही हैं)