दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया और कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कप्तानी छोड़ने की घोषणा की। कोहली के इस फैसले के बाद हर कोई आश्चर्य चकित है। फैन्स की ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(हे किंग, आपने ऐसा क्यों किया)
(वास्तव में यह चौंकाने वाला निर्णय है, आप टेस्ट में बेस्ट कप्तान थे)
(मैं रोने जैसा महसूस कर रहा हूँ, यह व्यक्ति वर्ल्ड का बेस्ट टेस्ट कप्तान बनने से 10 जीत दूर था, तनाव हो रहा है)
(वास्तव में यह चौंकाने वाला है, अब और झटके बर्दाश्त नहीं कर सकता)
(अब तक का सबसे चौंकाने वाला निर्णय जिसकी उम्मीद नहीं की थी, आप टेस्ट में अब तक के बेस्ट कप्तान हो)
(यह चौंकाने वाला है, भगवान जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है)
(जब उन्होंने अपने सफेद गेंद के कप्तान के रूप में अभियान समाप्त किया तो मैं उतना दुखी नहीं था लेकिन उनके टेस्ट कप्तान के संन्यास की खबर देखना वास्तव में बहुत चौंकाने वाला है। पता नहीं ये फैसला उन्होंने खुद लिया है या अपनी साफ-सुथरी राजनीति से)
(विराट के निर्णय से मैं पहली बार चकित हुआ हूँ)