चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाया गया है। टीम में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले हैं। उनके अलावा कुछ पुराने नामों को टीम से बाहर भी कर दिया गया है। रोहित शर्मा अब तीनों प्रारूप में कप्तान बन गए हैं।

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया है। पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों का बल्ला नहीं चल पाया। इस समय ये दोनों रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इन दिग्गजों को बाहर करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।

(टेस्ट क्रिकेट में बाहर करने से लेकर कप्तान बनने तक रोहित शर्मा का उदय प्रेरणा वाला रहा है)

(पुजारा के लिए बुरा लग रहा है, यह रहाणे की गलती है लेकिन फ्लो में पुजारा को भी बाहर कर दिया, पुजारा को एक मौका और देना चाहिए था)

(रोहित शर्मा अब टीम के कप्तान हैं..जिस व्यक्ति को कभी वर्ल्ड कप टीम में नहीं लिया गया था वह देश की कप्तानी करेगा...देखते हैं वह क्या करते हैं)

(टीम की तीनों प्रारूप में कप्तानी करने का व्यक्तिगत कीर्तिमान रोहित शर्मा ने प्राप्त किया है..वह नए टेस्ट कप्तान हैं)

(चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया, जसप्रीत बुमराह को टेस्ट और टी20 में उपकप्तान बनाया गया है)

(अंततः हम आगे बढ़े लेकिन रहाणे और पुजारा के लिए बुरा लगा है)

(पुजारा और रहाणे के लिए अब वापसी करना मुश्किल होगा)

(पुजारा और रहाणे कहाँ हैं?)

(रहाणे और पुजारा नहीं हैं, मैं रो रहा हूँ और उल्टी कर रहा हूँ...दिल टूट गया है, एक युग का अंत हो गया...आँखों पर भरोसा नहीं हो रहा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma