"गौतम गंभीर हमेशा फाइनल जीतते हैं" - इंडिया कैपिटल्स की खिताबी जीत के बाद भारतीय दिग्गज को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

गौतम गंभीर ने कप्तानी में अपना जलवा दिखाया (Pic - LLC)
गौतम गंभीर ने कप्तानी में अपना जलवा दिखाया (Pic - LLC)

लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन का ख़िताब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में इंडिया ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया। इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर के 82, मिचेल जॉनसन के 62 और एश्ले नर्स के नाबद 42 रनों की मदद से बोर्ड पर 211/7 का स्कोर खड़ा किया। बड़े स्कोर के सामने भीलवाड़ा किंग्स की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 107 के स्कोर पर ढेर हो गई और मैच हार गई। इस तरह इंडिया कैपिटल्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने अपना बेहतरीन खेल पूरे टूर्नामेंट में दिखाया। टीम ने लीग स्टेज में पहला स्थान हासिल किया था और फिर सबसे पहले फाइनल में भी पहुंची थी। गंभीर की कप्तानी में टीम की खिताबी जीत के बाद, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और उनकी कप्तानी को सराहा गया।

गौतम गंभीर को लेकर कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली

Gautam Gambhir always wins finals 😎 https://t.co/TxWkO7xE31

(गौतम गंभीर हमेशा फाइनल जीतते हैं)

No one....no one can beat him in the finals!@GautamGambhir https://t.co/xwWUwM3w8F

(कोई भी उन्हें फाइनल में नहीं हरा सकता)

GAUTAM GAMBHIR LIFTS ANOTHER TROPHY 🏆 AS A SKIPPER AFTER 8 YEARS ❤️Congratulations champion https://t.co/DkbE8JY8mu

(गौतम गंभीर ने कप्तान के तौर पर 8 साल बाद एक और ट्रॉफी उठाई)

Unpopular Opinion:Gautam Gambhir should be the mentor of #TeamIndia this #T20WorldCup2022
IPL 2012 ✅IPL 2014 ✅LLC 2022 ✅Gautam Gambhir The Captain ❤️🔥🥤#GautamGambhir || #LLC || #Cricket || #CricketTwitter || https://t.co/EVfU7eNREq

(एक खुशनुमा सुबह)

@GautamGambhir the man , born to be champion 🏆🏆 once a champion always a champion 🔥🔥it doesn't matter wheather it's World Cup or IPL or LLC , he will grab the trophy for his team❤️❤️❤️he is the true legend . @llct20 @CapitalsIndia https://t.co/ouUgUO48Fw
Gautam Gambhir won a trophy everywhere he played... That's Captain and Man of The Big Matches..Gautam Gambhir for you. #LegendsLeagueCricket twitter.com/KirketXpertt/s…

(गौतम गंभीर ने हर जगह ट्रॉफी जीती)

N here's to one more trophy gonna be added in that beautiful background! 8 more days to ur bday Caps!🥳😌 @GautamGambhir #LegendsLeagueCricket #IndiaCapitals https://t.co/mSS83dWv2U

(शानदार बैकग्राउंड में एक और ट्रॉफी जुड़ने जा रही है)

Another trophy in bag 𝗰𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻 𝗚𝗔𝗨𝗧𝗔𝗠 𝗚𝗔𝗠𝗕𝗛𝗜𝗥#gautamgambhir #LLCT20 twitter.com/CapitalsIndia/…
@CapitalsIndia When @GautamGambhir is there then there is confirmed trophy.

(जब गौतम गंभीर होते हैं तो ट्रॉफी पक्की होती है)

Another Trophy for Gautam Gambhir as Captain🔥🔥

(कप्तान के तौर पर गौतम गंभीर के लिए एक और ट्रॉफी)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment