भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बल्लेबाजी कमाल की थी और उनके शॉट्स का हर कोई दीवाना था लेकिन संन्यास के बाद इस दिग्गज ने अपने शब्दों से लोगों को अपना फैन बनाया। गावस्कर को कमेंट्री की दुनिया के दिग्गजों में शामिल किया जाता है और वह अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अपनी मजाकिया टिप्पणियों के मशहूर इस दिग्गज ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच (RR vs LSG) के दौरान कमेंट्री करते हुए कुछ ऐसी टिप्पणी की, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
मैच ब्रेक के दौरान, मुंबई के लोकप्रिय मरीन ड्राइव का ड्राइव का दृश्य दिखाया जा रहा था और इस दौरान गावस्कर ने इंग्लैंड के अपने साथी कमेंटेटर एलन विल्किंस से खास गुजारिश की।
मरीन ड्राइव की तुलना रानी के हार से करते हुए गावस्कर ने विल्किंस से कहा,
हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतजार कर रहे हैं।
गावस्कर की टिप्पणी के बाद दोनों ही दिग्गज हंसने लगे। गावस्कर ने आगे अपने साथी कमेंटेटर विल्किंस से कहा कि यदि उनका कोई विशेष प्रभाव हो तो वह ब्रिटिश सरकार से अमूल्य हीरा वापस देने की गुजारिश कर सकते हैं।
देखें उनकी चर्चा का वीडियो:
सुनील गावस्कर की कोहिनूर हीरे को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर भी कई मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं।
आइये डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(सुनील गावस्कर ने कोहिनूर की मांग की है)
(जब विल्किंस ने मरीन ड्राइव को क्वीन्स नेकलेस इज गोल्ड कहे जाने की टिप्पणी की, तब सुनील गावस्कर ने एलन विल्किंस को अंग्रेजों द्वारा कोहिनूर ले जाने के बारे में बताया! #TATAIPL2022)
(गावस्कर ने कमेंटरी में कोहिनूर वापस लाने को कहा)
(बहुत से लोगों ने कोहिनूर को भारत वापस लाने की मांग की है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसे ग्लोबल फीड पर सुनील गावस्कर की तरह चुटीले अंदाज में पूछा है।)