CWC 2023: "वर्ल्ड कप जीतने के 10% चांस कम करें" - हार्दिक पांड्या के टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

हार्दिक पांड्या अपनी इंजरी से उबर पाने में नाकाम रहे
हार्दिक पांड्या अपनी इंजरी से उबर पाने में नाकाम रहे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को शनिवार को बड़ा झटका लगा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि हुई। हार्दिक को एंकल इंजरी हुई थी और उम्मीद थी कि वो सेमीफाइनल तक फिट हो जायेंगे लेकिन अब वो बाहर हो गए हैं। भारत ने उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को स्क्वाड में शामिल किया है, जो वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे।

Ad

हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को हुए मुकाबले के दौरान इंजरी हो गई थी। अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने एक सीधे शॉट को पैर से रोकने का प्रयास किया था लेकिन इस दौरान उनके बाएं पैर का एंकल मुड़ गया था और वो दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

बीसीसीआई ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दिया था और बताया था कि इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मुकाबले तक फिट हो जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी रिकवरी को सकारात्मक बताया था। हालाँकि, अब दाएं हाथ का ऑलराउंडर खिलाड़ी बाहर हो गया है।

वर्ल्ड कप के शेष मैचों से हार्दिक पांड्या के बाहर होने से फैंस की जमकर प्रतिक्रियाएं आईं और उन्होंने जल्द ही वापसी के लिए शुभकामनायें दी।

हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Ad

(हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हमारे लिए बड़ा झटका।)

Ad

(हार्दिक पांड्या के लिए बुरा महसूस हो रहा है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद घरेलू वर्ल्ड कप के लिए अपनी फिटनेस पर इतनी मेहनत की है लेकिन दुर्भाग्य से एक अन्य चोट के कारण बाहर हो गए। मजबूत वापसी करना हार्दिक)

Ad
Ad

(हार्दिक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और प्रसिद्ध कृष्णा उनकी जगह लेंगे। हार्दिक के लिए दुखी हूँ।)

Ad

(हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, सुबह उठते ही सबसे बुरी खबर)

Ad

(जिसका डर था वही हुआ।)

Ad
Ad
Ad

(उठते ही पता चला कि हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप से बाहर हो गए! एंकल का मुड़ना इतना नुकसान कैसे कर सकता है? हम नॉकआउट में निश्चित रूप से उन्हें मिस करने जा रहे हैं!)

(यह बहुत बड़ा अपसेट है। छठे गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या कप्तान और टीम के लिए घातक जोड़ी हो सकते थे। अगर किसी स्पिनर का दिन खराब होता है तो एक तेज गेंदबाज वहां हो सकता है। भारत के इस वर्ल्ड कप जीतने की संभावना को 10% कम करें।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications