IPL 2023 : केएल राहुल के सबसे तेज 4000 रन पूरा करने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की भरमार 

केएल राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 4000 आईपीएल रन पूरे किये
केएल राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 4000 आईपीएल रन पूरे किये

IPL 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला अभी तक खामोश रहा था और उनके फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी से बड़ी पारी की आस थी। उनकी ये उम्मीद आज पूरी हुई और कप्तान राहुल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली और मौजूदा सीजन का अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा। मुश्किल पिच पर राहुल ने एक छोर थामे रखा और 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगली 16 गेंदों में उन्होंने 24 रन बनाये। इस तरह राहुल ने 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालाँकि, टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा, इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 159/8 का ही स्कोर बना पाई।

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान राहुल ने दो बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की। वह आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 105 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा बतौर कप्तान 2000 रनों के आंकड़े को पूरा किया। राहुल की शानदार पारी और उपलब्धियों को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला देखने को मिला।

ट्विटर पर केएल राहुल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(थोड़ा धीमी पारी है लेकिन यही पारी मैच को जिताने का दम रखती है)

(केएल राहुल सबसे तक 4000 आईपीएल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं)

(वी लव यू 4000, कप्तान साहब)

(उम्मीद है कि केएल राहुल शीर्ष टीमों के खिलाफ भी भारत के लिए वही निरंतरता दिखाएंगे)

(आईपीएल में 4000 रनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए मास्टर केएल राहुल को बधाई! आपका बल्लेबाजी कौशल और निरंतरता वास्तव में प्रेरणादायक है। मैदान पर चमकते रहो और भारत को गौरवान्वित करते रहो)

(आईपीएल में 4000 रन पूरे करने पर केएल राहुल को बधाई! वास्तव में एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज जो बल्लेबाजी को सहज बनाता है। यहां आने वाले कई और रन और शतक हैं!)

(केएल राहुल यूनिक स्टाइल में ऑरेंज कैप की रेस में वापस आ गए हैं)

(सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान। चमकते रहो, चैंप केएल राहुल।)

(केएल राहुल ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar