न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। टेलर घरेलू सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे। टेलर ने ट्वीट करते हुए अपने संन्यास को लेकर जानकारी दी। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज और अगले साल ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ छह वनडे मैचों की समाप्ति के बाद टेलर अपने शानदार करियर पर विराम लगा देंगे। रॉस टेलर ने अपने करियर में अब तक 445 मैच खेले हैं और इस दौरान 18074 रन बनाने में सफलता हासिल की।
उन्होंने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि, 'घरेलू सत्र के खत्म होने के साथ ही मैं आज अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूँ। बांग्लादेश के खिलाफ दो और टेस्ट मैच व ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले 3-3 एकदिवसीय मैचों के बाद मैं संन्यास ले लूँगा। 17 सालों से लगातार समर्थन देने के लिए धन्यवाद। यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि मैं अपने देश के लिए खेला।'
रॉस टेलर को प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है और संन्यास की घोषणा के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(हैप्पी रिटायरमेंट रॉस टेलर, आपको क्रिकेट फील्ड पर देखना मिस करेंगे)
(लम्बे समय तक हमारा मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद)
(न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया)
(शानदार यादों के लिए धन्यवाद रॉस)
(एक एरा की समाप्ति: रॉस टेलर ने कहा कि वह मौजूदा सत्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा।)
(मिस्टर स्लॉगर, मुझे नहीं याद कि आपसे बेहतर स्लॉग स्वीप कोई खेलता है।)
(रॉस टेलर जिंदगी थे, रॉस टेलर सबकुछ थे)
(हैप्पी रिटायरमेंट लीजेंड)