काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काफी धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं। पुजारा ने इस सीजन तीन बार दोहरा शतक जमाया है। वह मिडलसेक्स के खिलाफ ससेक्स के मैच में 231 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। अहम बात यह भी है कि पुजारा इस मुकाबले में टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में उनके पास दोहरी जिम्मेदारी है।
काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में पुजारा ने पांच शतक जमाए हैं जिनमें तीन दोहरे शतक शामिल हैं। उनके प्रदर्शन को लेकर फैन्स की तरफ से ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।
(यह देखना अच्छा है कि पुजारा कप्तान हैं और कप्तानी पारी खेली है)
(पुजारा को सिर्फ ससेक्स से ही प्यार है)
(पुजारा के 231 रन इंग्लैंड की काउंटी गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ कहते हैं)
(लॉर्ड्स की बालकनी से पुजारा के लिए तारीफ और तालियाँ)
(पुजारा लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए)
(काउंटी क्रिकेट में पुजारा अलग स्तर पर हैं)
(यह अच्छा है लेकिन उनकी गेंदबाजी उस स्तर की नहीं है, कुछ साल पहले केविन पीटरसन ने कहा था कि किसी खिलाड़ी को साबित करने के लिए काउंटी क्रिकेट अच्छी जगह नहीं है, पुजारा जैसे खिलाड़ियों के लिए वहां प्रदर्शन करना बड़ी बात नहीं है)