बांग्लादेश की टीम इस समय न्यूजीलैंड में हैं और कल से दोनों देशों के बीच क्राइस्टचर्च में तीसरे टेस्ट की शुरूआत होनी थी। हालांकि तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले बांग्लादेश खिलाड़ियों की जान बाल-बाल बची है। दरअसल बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी क्राइस्टरचर्च के एक मस्जिद में जा रहे थे, जहां एक दम से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिसमें कुछ लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि करी कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और बाद में दोनों देशों के बीच तीसरे टेस्ट को रद्द करने का फैसला भी लिया गया।
आइए जानते हैं क्राइस्टचर्च में हुए इस हमले के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की क्या प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
(गोलीबारी के बाद पूरी टीम सुरक्षित हैं, यह डरावना अनुभव था और आप सब हमारे लिए दुआ करें)
(मस्जिद में हुई गोलीबारी से हमें अल्लाह ने बचा लिया। हम काफी भाग्यशाली रहे और निश्चित ही ऐसी चीजें जिंदगी में कभी दोबारा नहीं देखना चाहेंगे।)
(विश्व में मानवता कहीं भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इस धर्ती पर इंसान ही इसका सबसे बड़ा खतरा हैं)
(काफी समय से मैं दूर से विश्व में ऐसी घटनाएं देख रहा हूं और मुझे ऐसा लगथा था कि हम थोड़े अलग और सेफ हैं। हालांकि आज का दिन काफी भयानक हैं और मुझे काफी दुख भी रहा है)
(क्राइस्टचर्च में जो कुछ भी हुआ उसे सुनकर मैं शॉक्ड हूं)
(गोलीबारी से बाल-बाल बचे। दिल की धड़कन काफी तेज चल रही है और हर जगह अफरा-तफरी मची हुई है)
(बांग्लादेश की टीम हैगले पार्क के पास एक मस्जिद में हई गोलबारी से बाल-बाल बची। वो सीधे यहां से हैडे पार्क की ओर चले गए )
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं