भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रहे चुके द्रविड़ आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सुनील गावस्कर, कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले को आईसीसी ने हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करके सम्मानित किया था। राहुल द्रविड़ के साथ ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग एवं इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी क्लेयर टेलर को भी आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट, 344 एकदिवसीय और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से 13288 रन एवं एकदिवसीय में 12 शतक और 83 अर्धशतक की मदद से 10889 रन बनाये। द्रविड़ को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने के बाद क्रिकेट जगत ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।