भारत (India) और इंग्लैंड (England)के बीच चल रही वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में अम्पायर नितिन मेनन की अम्पायरिंग शानदार रही है। मेनन इस सीरीज में बेहतर अम्पायरिंग कर रहे हैं और पुणे में खेले जा रहे तीसरे मैच में भी अम्पायर ने बेहतरीन अम्पायरिंग का एक और सबूत दिया। क्रुणाल पांड्या के खिलाफ पगबाधा की अपील पर मेनन ने नॉट आउट करार दिया और रिव्यू लेने पर साफ़ दिख रहे था कि गेंद लेग स्टंप से बाहर टप्पा खाई है। इंग्लैंड ने रिव्यू भी गंवाया और अम्पायर का निर्णय बरकरार रहा। इसके अलावा डेविड मलान के खिलाफ क्रुणाल पांड्या की अपील पर टीम इंडिया ने रिव्यू गंवाया। मेनन की अम्पायरिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
Edited by Naveen Sharma