न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज (NZ vs IND) का अंतिम टी20 मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम की मदद से टाई के रूप में समाप्त हुआ। भारतीय टीम की पारी में नौ ओवर के बाद बारिश आ गई और फिर खेल संभव नहीं हो पाया। खेल जब रुका तब भारत का स्कोर चार विकेट पर 75 था और DLS पार स्कोर भी 75 ही था। इसी वजह से मुकाबला टाई के रूप में समाप्त हुआ। हालाँकि, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत मिल सकती थी लेकिन मैच रोके जाने से पहले हुई आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने खराब फील्डिंग की वजह से एक रन दे दिया। इस तरह भारत को DLS पार स्कोर बराबर करने का मौका मिल गया और न्यूजीलैंड को टाई के रूप में मुकाबला समाप्त होने पर सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी। बता दें कि मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 160 का ही स्कोर बनाया था।
इस अनोखे तरह से टाई हुए मुकाबले को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(मिचेल सैंटनर के मिसफील्ड से मिले 1 रन ने भारत की मैच टाई करने में मदद की)
(मैच टाई के रूप में समापत हुआ और भारत ने 1-0 से सीरीज जीत ली है)
(त्रिकोणीय सीरीज को लाइए और बेमतलब की द्विपक्षीय सीरीज को खत्म कीजिये)
(भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत)
(विश्व कप में शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद द्विपक्षीय ट्रॉफी स्वीकार करते हुए भारत)
(बधाई हो टीम इंडिया)