IND vs NZ : अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी में अर्धशतक को लेकर भड़के फैंस, ट्विटर पर उठी टीम से बाहर करने की मांग 

अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए
अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए

भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे टी20 सीरीज (IND vs NZ) के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाये। शुरुआत में फिन एलेन ने तेज बल्लेबाजी की और अंतिम ओवरों में डैरिल मिचेल ने आक्रमण किया। भारत की तरफ से इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बहुत महंगे रहे और उन्होंने अपने चार ओवर में 51 रन खर्च कर दिए और महज एक ही विकेट चटकाया। न्यूजीलैंड के पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप ने लगातार तीन छक्के खाये और कुल 27 रन खर्च किये, जिससे कीवी टीम बड़े स्कोर तक पहुँच गई।

अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन पिछले कुछ टी20 मैचों में काफी औसत रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने ढेर सारी नो बॉल डाली थीं और महंगे साबित हुए थे। आज भी उन्होंने अंतिम ओवर में ढेर सारे रन लुटाये और फैंस को यह बात पसंद नहीं आई। उनको लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

अर्शदीप सिंह को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना चाहिए और उसकी जगह पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को खिलाना चाहिए)

(अर्शदीप सिंह के 19वें और 20वें ओवर के इकॉनमी रेट को कोई नहीं हरा सकता, आईसीसी के सर्वोच्च इकॉनमी रेट पुरस्कार के बेहद प्रबल दावेदार )

(पीबीकेएस वाला अर्शदीप)

(अर्शदीप सिंह ने मुझे 90 के दशक के उन असहाय मध्यम तेज गेंदबाजों की याद दिला दी जिनकी जयसूर्या और कालूवितराना धुनाई करते थे)

(अर्शदीप सिंह हर मैच में नो बॉल फेंकते हुए)

(आज अर्शदीप सिंह)

(मोहसिन खान अर्शदीप सिंह से बेहतर गेंदबाज हैं)

(कोई न अर्शदीप पाजी ऐसा तो होता रहता है)

(अर्धशतक जड़ने के लिए बधाई)

(अर्शदीप सिंह खराब गेंदबाजी कर रहे हैं और एक महीने में हर बार गेंदबाजी में लाने से उन्हें मदद नहीं मिल रही है।)

Quick Links