IPL 2023 : कैमरन ग्रीन की धुआंधार पारी से मुंबई इंडियंस के फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने बड़ा स्कोर बनाया
कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने बड़ा स्कोर बनाया

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की काफी ज्यादा चर्चा थी, क्योंकि इस खिलाड़ी ने पिछले साल भारत के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था। ग्रीन ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपने आक्रामक अंदाज से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। इसी वजह से मुंबई इंडियंस ने भी उनके लिए काफी सारे पैसे खर्च किये थे। हालाँकि, ग्रीन पहले कुछ मुकाबलों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए लेकिन पिछले मुकाबले में उन्होंने मैच फिनिश किया और आज एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा। उनके पहले आईपीएल अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाये।

कैमरन ग्रीन ने अपनी पारी में शुरुआत में समय लिया फिर आखिरी के ओवरों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने 40 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। ग्रीन की पारी से मुंबई इंडियंस के फैंस खुश नजर आये और उन्होंने ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर कैमरन ग्रीन की पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

#CameronGreen was at 21*(19) at the end of 12th over and then ended at 64*(40) after 20 overs. Game changing knock along with Tilak for #MumbaiIndians.#SRHvMI #TATAIPL #IPL2O23 #SRHvsMI #TATAIPL2023 https://t.co/JDTbB3WIOg

(कैमरन ग्रीन 12वें ओवर की समाप्ति पर 21*(19) पर थे और फिर 20 ओवर के बाद 64*(40) पर फिनिश किया। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक के साथ गेम चेंजिंग पारी।)

#SRHvsMINow Mumbai Indians fan's reaction on cameron green😂😂😂😍😍🙏 https://t.co/esJmkoYf8d

(कैमरन ग्रीन को लेकर अब मुंबई इंडियंस के फैंस का रिएक्शन)

Today Cameron Green did not play an innings of 18 crores but played a very good inning. 🔥👏#SRHvsMI #SRHvMI https://t.co/z0NBLQz7fJ

(आज कैमरन ग्रीन ने 18 करोड़ की पारी तो नहीं खेली लेकिन बहुत अच्छी पारी खेली।)

Just one word for @CameronGreen_ CLASS 🙌🙌🙌Not a good pitch to bat on but the way u batted shows the talent u have ..Keep continuing 👏👏@mipaltan

(कैमरन ग्रीन की पारी के लिए बस एक शब्द - क्लास)

Cameron Green proving 60 % worth of his salary since last 3 matches... Bowling mei bhi accha krna padega 🙌

(कैमरन ग्रीन पिछले 3 मैचों से अपनी कीमत का 60% साबित कर रहे हैं)

Cameron Green today's innings:First 24 balls - 28 runs.Last 16 balls - 36 runs (225.0 SR).Incredible, A brilliant innings from him! https://t.co/NnIDmjpBIn
What an innings this is by MI💙..Cameron Green👏🏻 #SRHvMI
Rohit Sharma promoted him to No.3 despite having Tilak Verma and Suryakumar Yadav on his side. He constantly supported & backed him and today Cameron Green silenced all the critics.The Visionary Captain @ImRo45 !#SRHvsMI #MIvsSRH #MIvSRH #RohitSharma #MumbaiIndians https://t.co/nT1MKUG2nN

(रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के होने के बावजूद उन्हें नंबर 3 पर पदोन्नत किया। उन्होंने लगातार उनका समर्थन और समर्थन किया और आज कैमरन ग्रीन ने सभी आलोचकों को चुप करा दिया।)

Cameron Green towards the end of the inning. 💣https://t.co/F3pj52XHzd

(कैमरन ग्रीन पारी के अंत में)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment